पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर नियोजन करने को लेकर भेजा पत्र
सासाराम : प्रथम चरण के पुस्तकालयध्यक्ष के पद पर नियोजन की कार्रवाई पूर्ण करने को ले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने विभिन्न नियोजन इकाईयों को पत्र भेजा है. पत्रांक एच 432 में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त जिला पर्षद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद सासाराम, डेहरी, नगर पंचायत बिक्रमगंज, नोखा, नासरीगंज व कोआथ नियोजन […]
सासाराम : प्रथम चरण के पुस्तकालयध्यक्ष के पद पर नियोजन की कार्रवाई पूर्ण करने को ले जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने विभिन्न नियोजन इकाईयों को पत्र भेजा है. पत्रांक एच 432 में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त जिला पर्षद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद सासाराम, डेहरी, नगर पंचायत बिक्रमगंज, नोखा, नासरीगंज व कोआथ नियोजन इकाई को कहा गया है कि प्रथम चरण के पुस्तकालयध्यक्ष के पद पर नियोजन की कार्रवाई जल्द शुरू कर दिया जाये.
क्योंकि, समय तालिका का निर्धारण किया जा चुका है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुमन शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण के पुस्तकालयध्यक्ष के पद पर नियोजन के लिए समय तालिका का निर्धारण किया जा चुका है. इसके अनुसार 28 जून 2019 को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन करना था.
फिर एक जुलाई से तीन जुलाई तक मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र का मिला-जांच, छह जुलाई को जिला पर्षद शहरी निकाय द्वारा मेधा सूची का अनुमोदन, आठ जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण व 10 से 11 जुलाई तक जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसेलिंग के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत किया जाना है. इसको ले उक्त नियोजन इकाईयों से प्रथम चरण के पुस्तकालयध्यक्ष के पद पर नियोजन की कार्रवाई निर्धारित समय तालिका के अनुसार सुनिश्चित कराते हुए प्रतिवेदित करने का अनुरोध किया गया है.