इंद्रपुरी बराज पर 23903 क्यूसेक पानी उपलब्ध
इंद्रपुरी : अमरकंटक की वादियों से कलकल बहती सोन नदी की धारा को रोक कर सोन कमांड एरिया के आठ जिलों के सिंचाई की हृदय स्थली इंद्रपुरी बराज के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र व कैमूर पहाड़ी के प्राकृतिक स्रोत में माॅनसून की सक्रियता के कारण सोमवार को इंद्रपुरी बराज पर 23903 क्यूसेक पानी पहुंचा है. […]
इंद्रपुरी : अमरकंटक की वादियों से कलकल बहती सोन नदी की धारा को रोक कर सोन कमांड एरिया के आठ जिलों के सिंचाई की हृदय स्थली इंद्रपुरी बराज के ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र व कैमूर पहाड़ी के प्राकृतिक स्रोत में माॅनसून की सक्रियता के कारण सोमवार को इंद्रपुरी बराज पर 23903 क्यूसेक पानी पहुंचा है. अभी बराज पर पानी की कोई कमी नहीं है.
सिंचाई विभाग के इंद्रपुरी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता राम विनय सिन्हा ने बताया सोन नदी के ऊपर जलग्रहण क्षेत्र व कैमूर पहाड़ी के प्राकृतिक स्त्रोत में बारिश होने के कारण इंद्रपुरी बराज के जलस्तर में वृद्धि हुई है. बाणसागर जलाशय से पांच हजार व रिहंद जलाशय से पांच हजार क्यूसेक पानी बराज को मिल रहा है. शेष पानी कैमूर के प्राकृतिक स्त्रोत से बराज को मिल रहा है. फिलहाल बराज में 23903 क्यूसेक पानी उपलब्ध है. बराज पर पानी की कोई कमी नहीं है.
बराज पर पानी का लेवल 355.5 फुट है. यहां से पूर्वी सोन संयोजक नहर में 3904 क्यूसेक व पश्चिमी सोन संयोजक नहर में 8642 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बराज में पानी को मेंटेन रखते हुए सोननदी के नीचले हिस्से में 11357 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. फिलहाल आठ जिलों के खेतों के सिंचाई के लिए सोन नहर प्रणाली में आवश्यकतानुसार पानी दिया जा रहा है. पानी को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
सभी मुख्य नहर, शाखा नहर व वितरणियों के अंतिम छोर तक पानी पहुंच रहा है. उन्होंने ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिला है कि मुहम्मदगंज बराज से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. लेकिन, शाम पांच बजे तक बराज तक पानी नहीं पहुंचा है. संभावना है कि रात तक पानी बराज पर पहुंच जायेगा. बराज पर पानी बढ़ने की आशंका पर अभियंताओं व कर्मचारियों का दल चौकसी के साथ निगरानी कर रहे हैं.