19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटकरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी थोक की ओर नजर भी नहीं

सासाराम कार्यालय : सरकार ने पान-मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी टीम बना कर छापेमारी कर रहे हैं. जिले भर में अब तक सौ से अधिक पान की गुमटी व ठेला वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है. बड़ी मात्रा में पान मसाला जब्त करने […]

सासाराम कार्यालय : सरकार ने पान-मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी टीम बना कर छापेमारी कर रहे हैं. जिले भर में अब तक सौ से अधिक पान की गुमटी व ठेला वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो चुकी है.

बड़ी मात्रा में पान मसाला जब्त करने के साथ ही हजारों रुपये जुर्माना की वसूली भी हो चुकी है. प्रतिबंधित सामान को लेकर छापेमारी जायज है, लेकिन यही छापेमारी उन थोक विक्रेताओं व निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध होती, तो इन छोटे दुकानदारों तक अफसरों को जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
यह सच है कि जिले में पान मसाला की पहुंच छोटे दुकानदारों के माध्यम से होती है. पर, यह भी सच है कि इन दुकानदारों तक पान मसाला बड़े थोक विक्रेता ही पहुंचाते हैं. पान मसाला के विरुद्ध अब तक की हुई कार्रवाई में कोई बड़ा थोक विक्रेता नहीं पकड़ा जा सका है, तभी तो छोटे दुकानदारों में असंतोष बढ़ रहा है कि अगर फैक्टरी को ही बंद करा दिया जाये, तो फिर माल नहीं मिलेगा, जो सरकार के बस की बात नहीं.
लेकिन, यह तो सरकार के बस में है कि पान मसाला की थोक बिक्री को ही बंद करा दिया जाये. लेकिन, ऐसा दिख नहीं रहा. इस संबंध में सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई चल रही है. थोक दुकानदार भी बचेंगे नहीं.
उनके विरुद्ध रणनीति बना कार्रवाई होगी. एसडीओ की बात बहुत कुछ हद तक सही है. कार्रवाई होगी, ये दुकानदार भी मान रहे हैं. लेकिन, वर्तमान में छोटे दुकानदारों के साथ थोक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने से उन्हें अपने पान मसाला को ठिकाना लगाने का समय मिल रहा है. वहीं, उनके माल की कीमत भी बढ़ते जा रही है. ऐसे में प्रशासन को तत्काल थोक विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें