19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑक्सीटोसिन से तैयार की जा रही महुआ शराब, हो सकती है दनवार जैसी घटना

सासाराम नगर : शराब धंधेबाज दुधारू पशुओं को दी जाने वाली इंजेक्शन (ऑक्सीटोसिन) से शराब बना रहे है. दो लीटर महुआ शराब में पांच इंजेक्शन डाल कर 20 लीटर शराब तैयार किया जा रहा है. प्रदेश में शराबबंदी के बाद जिले में महुआ शराब की डिमांड काफी बढ़ गयी है. पहले महुआ शराब को गरीब […]

सासाराम नगर : शराब धंधेबाज दुधारू पशुओं को दी जाने वाली इंजेक्शन (ऑक्सीटोसिन) से शराब बना रहे है. दो लीटर महुआ शराब में पांच इंजेक्शन डाल कर 20 लीटर शराब तैयार किया जा रहा है. प्रदेश में शराबबंदी के बाद जिले में महुआ शराब की डिमांड काफी बढ़ गयी है.

पहले महुआ शराब को गरीब तबके के लोग ही पीते थे. शराबबंदी के बाद कुछ दिनों तक शौकीन लोग अंग्रेजी शराब पीते रहे. लगातार शराब की बढ़ती कीमत को देख शराब के शौकीन महुआ शराब पीने लगे. महुआ शराब पीने वालों की संख्या बढ़ता गयी. डिमांड बढ़ने पर उस अनुपात में महुआ शराब को बनाना संभव नहीं है. लिहाजा शराब के धंधेबाज ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने के लिए इंजेक्शन से शराब तैयार करना शुरू कर दिये.
बड़ी संख्या में जा सकती है लोगों की जान : जिस इंजेक्शन से शराब को तैयार किया जा रह है, वह इंजेक्शन अधिक दूध देने के लिए दुधारू पशुओं को दिया जाता है. एक इंजेक्शन की कीमत आठ से 10 रुपये होती है.
जानकार बताते हैं कि अगर गलती से धंधेबाज महुआ शराब में इंजेक्शन की मात्रा ज्यादा डाल दिये, तो वह शराब जहरीला हो जायेगा. अगर एक दिन बाद उस शराब का जो सेवन करेगा, उस शख्स की मौत निश्चित है. ज्यादा पैसे के लोभ में धंधेबाज शराब की जगह जहर बेच रहे हैं. ऐसा नहीं है कि शराब के शौकीनों को इस घालमेल की जानकारी नहीं है. लेकिन शराब पीने की लत से मजबूर नशे के लिए जोखिम उठा रहे हैं.
जहरीली शराब से चार लोगों की हुई थी मौत
28 अक्तूबर 2017 की रात नासरीगंज थाना के कच्छवा ओपी थाना क्षेत्र अंर्तगत दनवार गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गयी थी और छह लोगों की स्थिति गंभीर थी. इसमें दो पीड़ित इलाज के दौरान दम तोड़ दिये थे. इस घटना की गूंज पूरे प्रदेश में तहालका मचा दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर पटना प्रक्षेत्र के आईजी नैयर हसनैन खा पहुंचे थे.
जांच में दोषी पाये जाने पर कच्छवा थाने के सभी अधिकारियों व 18 पुलिस के जवान तत्काल प्रभाव से निलंबित किये थे. इसके साथ मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग के तत्कालीन सहायक उत्पाद आयुक्त किशोर कुमार साह और उत्पाद इंस्पेक्टर राज किशोर साह को निलंबित किया गया था.
शहर में किन- किन जगहों पर बिक रही है महुआ शराब
शहर में मकबरा तालाब के आउटलेट नहर के दिल्ली गेट के समीप पीड़ पर बड़े पैमाने पर शराब बेची जा रही है. सूत्र बताते हैं कि यहां प्रतिदिन पांच सौ लीटर महुआ शराब की बिक्री होती है.
शाम चार बजे से देर रात तक खुलेआम शराब बेची जाती है. शहर के बीच शराब का बेचा जाना पुलिस और उत्पाद विभाग को कठघरे में खड़ा कर रहा है. इसके बाद तकिया कॉलेज के समीप रेलवे किनारे बने झोंपड़ियों में देशी, विदेशी और महुआ शराब की बिक्री होती है.
इसके अलावा बौलिया रोड, सागर चलनिया, आठखंबवा, कादिरगंज, बेदा टोला, बनरसिया, फजलगंज, बेदा नहर पुल, बस्ती मोड़, शेारगंज, तकिया गौरक्षड़ी आदि जगहों पर खुलेआम शराब बेची जा रही है. ऐसा नहीं है कि पुलिस व उत्पाद विभाग को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन इन ठिकानों पर कार्रवाई कर अपना नुकसान नहीं करना चाहते हैं.
कहते हैं पुलिस अधिकारी
शहर में शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही है. उन जगहों को चिह्नित किया जा रहा है. मैं खुद उन ठिकानों पर छापेमारी करूंगा. शराब के धंधेबाजों से किसी पुलिस कर्मी का किसी तरह का कनेक्शन पकड़ा गया, तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी और उनको जेल भी जाना पड़ेगा.
राजेश कुमार, एएसपी सासाराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें