पंडुका पुल निर्माण को लेकर नितिन गडकरी से मिले छेदी

सासाराम शहर : पंडुका पुल निर्माण व जिले की विभिन्न सड़कें जो राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती है, इसके निर्माण के लिए सोमवार को सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. उन्होंने एक लिखित मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा कि पूर्व में भी पंडुका पुल व दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 2:21 AM

सासाराम शहर : पंडुका पुल निर्माण व जिले की विभिन्न सड़कें जो राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ती है, इसके निर्माण के लिए सोमवार को सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद छेदी पासवान राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

उन्होंने एक लिखित मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा कि पूर्व में भी पंडुका पुल व दर्जन भर सड़क निर्माण की मांग को ले पत्राचार किया जा चुका है. पंडुका पुल निर्माण से झारखंड, मध्य प्रदेश और बिहार आपस में जुड़ जायेंगे. इन राज्यों की दूरी कम हो जायेगी और एक दूसरे राज्यों के व्यवसाय में भी वृद्धि हो जायेगी.
इसके साथ ही सासाराम लोक सभा के दर्जनों सड़क जो राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ता है. उसकी स्थिति काफी जर्जर है. इस कारण इन सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इन सड़कों के निर्माण से सैकड़ों गांवों का सफर सरल हो जायेगा. सांसद के इस मांग के लिए दी ग्रेट मोदी वैश्य पैंथर के अध्यक्ष संजय कुमार वैश्य, उमेश बारी, राकेश सिंह, मनोज नीतीश, कामेश्वर कुशवाहा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने साधुवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version