आपदा पीड़ित के लाभुकों को अब सीधे खाते में मिलेगी राशि
सासाराम ऑफिस : आपदा के पीड़ित लाभुकों को सहायता राशि पाने के लिए अब ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. लाभुकों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि अब सीधे उनके खाते में पहुंच जायेगी. इसको लेकर आपदा प्रबंधक, पटना ने वीडीयो कान्फ्रेसिंग कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया. जानकारी देते हुए एडीएम लाल बाबू ने बताया […]
सासाराम ऑफिस : आपदा के पीड़ित लाभुकों को सहायता राशि पाने के लिए अब ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. लाभुकों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि अब सीधे उनके खाते में पहुंच जायेगी. इसको लेकर आपदा प्रबंधक, पटना ने वीडीयो कान्फ्रेसिंग कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया.
जानकारी देते हुए एडीएम लाल बाबू ने बताया कि बुधवार को हुई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में बताया गया है कि अब से आपदा से संबंधित किसी भी पीड़ित लाभुक के खाते में सीधे राशि भेजी जायेगी. अंचल स्तर पर डाटा ऑपरेटरों द्वारा आपदा पीड़ित लाभुक की सारी जानकारी ऑनलाइन भरी जायेगी.
इसके बाद वह डाटा अंचल पदाधिकारियों के पास आयेगा. अंचल पदाधिकारी के बाद उक्त डाटा एसडीएम के पास तथा एसडीएम के बाद डीएम व एडीएम के पास पहुंच जायेगा. उक्त डाटा को जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रमिशन के बाद संबंधित आपदा पीड़ीत लाभुक के खाते में राशि सीधे तौर पर पहुंच जायेगी.
समाहरणालय परिसर स्थत वीसी कक्ष में एडीएम सहित आइटी मैनेजर उमर फारूख, जिले के विभिन्न प्रखंडों के सीओ व अन्य अधिकारी मौजूद थे. उधर, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हॉल में पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले के पुलिस पदाधिकारियों को अपने जिले में अपराध नियत्रंण, वारंट निष्पादन, शराब बंदी, ओवर लोडिंग आदि मामले पर सर्तकता बरतते हुए शराब बंदी को सफल बनाने का निर्देश दिया गया.