22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावथ व नौहट्टा थानाध्यक्षों पर कार्रवाई का निर्देश

नोखा( रोहतास) : नोखा थाना से आवेदन गायब होने व आवेदक को निर्धारित समय सीमा के भीतर सूचना उपलब्ध नहीं कराने के एक मामले में पुलिस अधीक्षक रोहतास ने शशिभूषण प्रसाद ने नोखा के पूर्व थानाध्यक्ष व दावथ के वर्तमान थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, नोखा के पूर्व दारोग़ा व नौहट्टा के वर्तमान थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय […]

नोखा( रोहतास) : नोखा थाना से आवेदन गायब होने व आवेदक को निर्धारित समय सीमा के भीतर सूचना उपलब्ध नहीं कराने के एक मामले में पुलिस अधीक्षक रोहतास ने शशिभूषण प्रसाद ने नोखा के पूर्व थानाध्यक्ष व दावथ के वर्तमान थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, नोखा के पूर्व दारोग़ा व नौहट्टा के वर्तमान थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कारवाई के आदेश दिये हैं.

नोखा निवासी विश्वमोहन प्रसाद के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना मामले में सुनवाई के दौरान थाना से आवेदन के गायब होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने दोनों थानाध्यक्षों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
शशिभूषण प्रसाद नोखा थाना में थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित थे, तो विश्वमोहन प्रसाद द्वारा डीएसपी कार्यालय, सासाराम में एक आवेदन दिया गया था.
आवेदन को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम के कार्यालय के माध्यम से नोखा थाना में भेजा गया था, जिसे जांच के लिए पूर्व थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद द्वारा कअनि कृपाशंकर साह को सौंपा गया था.
चूंकि सूचना परिवादी को 30 कार्य दिवस में देनी थी तथा इसकी सूचना डीएसपी सासाराम को उपलब्ध करानी थी, जबकि नोखा थाना में थानाध्यक्ष के पद पर रहते हुए शशिभूषण प्रसाद ने न तो दारोगा कृपाशंकर साह से जांच करा कर सूचना उपलब्ध करायी.
वहीं नोखा थाना में दारोगा के पद पर पदस्थापित कृपाशंकर साह को परिवादी का आवेदन जांच के लिए पूर्व थानाध्यक्ष पुअनि शशिभूषण प्रसाद द्वारा सौंपे जाने एवं प्राप्ति पंजी पर आवेदन प्राप्त कर हस्ताक्षर किये जाने के बावजूद उक्त आवेदन की न तो जांच की गयी और न इसकी जांच कर परिवादी को और ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम को अभी तक कोई सूचना दी गयी.
परिवादी को समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में कार्यालय के द्वारा विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध मांगे गये स्पष्टीकरण का इनके द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर जवाब भी समर्पित नहीं किया गया. एसपी रोहतास ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ किये जाने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें