दो दिन बाद कौन बनेंगी शहर की प्रथम महिला, सस्पेंस बरकरार

सासाराम : दो दिनों के बाद आगामी 19 जुलाई को नगर पर्षद के मुख्य पार्षद के पद के लिए चुनाव होना तय हुआ है. दो दिनों के बाद शहर की प्रथम महिला कौन बनेंगी, इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि, अभी तक किसी ने इस पद के उम्मीदवार के रूप में कोई विधिवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 8:47 AM

सासाराम : दो दिनों के बाद आगामी 19 जुलाई को नगर पर्षद के मुख्य पार्षद के पद के लिए चुनाव होना तय हुआ है. दो दिनों के बाद शहर की प्रथम महिला कौन बनेंगी, इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि, अभी तक किसी ने इस पद के उम्मीदवार के रूप में कोई विधिवत घोषणा नहीं की है.

मुख्य पार्षद के पद से कंचन देवी ने 13 जून को ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से कयासों का दौर जारी है. हां, इस्तीफा देने के बाद कंचन देवी ने पुन: मुख्य पार्षद के उम्मीदवार बनने के सवाल पर कहा था कि उस समय देखा जायेगा. उनकी बातों का मतलब लगाया जाये, तो वे एक उम्मीदवार हो सकती हैं. दूसरी ओर से पूनम सिंह के नाम की चर्चा है, लेकिन इसकी विधिवत घोषणा उन्होंने भी नहीं की है.
हां, उनकी मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में निवर्तमान मुख्य पार्षद के विरुद्ध टिप्पणी से यह कयास लगाया जा रहा है कि एक उम्मीदवार वह भी हो सकती हैं. यह तो हुई उम्मीदवार की बात. चुनाव की चर्चाओं की बात करें, तो वर्तमान समय में कई पार्षद अंडर ग्राउंड हैं. वे कहां है? इसकी जानकारी स्पष्ट रूप से कोई देने वाला नहीं है. हां, इतना सभी दावा कर रहे हैं कि जो अंडर ग्राउंड हैं, उनका उदय 19 जुलाई को जरूर होगा. वे सीधे अनुमंडल कार्यालय पहुंचेंगे, जहां मुख्य पार्षद का चुनाव होगा.
ज्ञातव्य हो कि सात जून 2017 को नगर पर्षद की मुख्य पार्षद कंचन देवी बनी थी. नगरपालिका अधिनियम के अनुसार दो वर्ष के बाद मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव को पेश करने का प्रावधान है. ऐसी संभावना थी कि मुख्य पार्षद के विरुद्ध विपक्ष अविश्वास का प्रस्ताव लायेगा. लेकिन, इससे पहले ही 13 जून को कंचन देवी ने अपने पद से इस्तीफा दे, सबको चौका दिया. इस्तीफा होने से अविश्वास का डर ही समाप्त हो गया. इधर प्रशासन ने मुख्य पार्षद के चुनाव के लिए 19 जुलाई की तिथि तय की है. इसकी सूचना सभी पार्षदों को प्रशासन की ओर से दी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version