अवैध रूप से बालू लदे आठ ओवरलोडेड ट्रक किये जब्त
सासाराम : शहर से सटे मां ताराचंडी धाम स्थित एनएच टू पर गुरुवार को जिला प्रशासन व पुलिस महकमा संयुक्त रूप से अवैध बालू ओवरलोडिंग के विरुद्ध छापेमारी की. इसमें आठ बालू ओवरलोडेड ट्रक जप्त किये गये.... यह छापेमारी जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गयी. […]
सासाराम : शहर से सटे मां ताराचंडी धाम स्थित एनएच टू पर गुरुवार को जिला प्रशासन व पुलिस महकमा संयुक्त रूप से अवैध बालू ओवरलोडिंग के विरुद्ध छापेमारी की. इसमें आठ बालू ओवरलोडेड ट्रक जप्त किये गये.
यह छापेमारी जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में जिला परिवहन पदाधिकारी मोहम्मद जियाउल्लाह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, दरिगांव थानाध्यक्ष के साथ उक्त दोनों थानों के दर्जनों पुलिस बल शामिल थे. छापेमारी के दौरान बालू माफियों में हडकंप मच गया.
कई ड्राइवर छापेमारी की सूचना मिलते ही छापेमारी स्थल से पहले ही ट्रक रोक फरार हो गये, तो कई बालू ओवरलोडेड ट्रक ड्राइवर भागने का कोई चारा दिखाई नहीं देने पर स्वयं प्रशासन की गिरफ्त में आये गये. इससे प्रशासन ने उक्त लोगों से जुर्माना वसूला. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कई लोगों से शिकायतें मिल रही थीं कि बालू ओवरलोडिंग का खेल एनएच टू पर अब तक जारी है.
इस पर गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर बालू ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध छापेमारी की गयी. इसमें बालू लदे आठ ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही बालू ओवरलोडिंग पूर्ण रूप से रोकने के उद्देश्य से एनएन टू पर कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. चेक पोस्ट पर प्रतिदिन बालू ओवरलोडिंग वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा. चेक पोस्टों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
चालकों के पास नहीं था चालान
एसडीओ ने बताया कि ताराचंडी धाम स्थित एनएच टू पर छापेमारी के दौरान आठ बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक जब्त किया गया है. इन जब्त वाहनों के चालकों के पास बालू ढोने के किसी तरह का चालान व परमिट नहीं था. जांच में उक्त चालकों से जुर्माने की राशि भी वसूली गयी.
छापेमारी के दौरान नोंक-झोक
सदर एसडीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान एनएन टू पर वाहन चालकों में अफरा-तफरी मची रही. सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के समय अफरा-तफरी के बीच बालू ओवरलोडेड वाहन चालकों, मालिकों से प्रशासन की नोंक-झोक भी हुई. हालांकि, इस दौरान अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. वहीं अफरा-तफरी व नोंक-झोक का फायदा उठाते हुए कई वाहन फरार भी हो गये.
