पटना : बीएसआरटीसी के 310 सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त सेवांत लाभ

पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों का कई वर्षों से बकाया सेवांत लाभ सोमवार को दिया गया. इसके लिए बांकीपुर बस स्टैंड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि परिवहन निगम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. परिवहन सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 9:17 AM
पटना : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों का कई वर्षों से बकाया सेवांत लाभ सोमवार को दिया गया. इसके लिए बांकीपुर बस स्टैंड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि परिवहन निगम विकास के रास्ते पर चल पड़ा है.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अब से जो भी कर्मी जिस दिन सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें उसी दिन रिटायरमेंट वेनिफिट दिया जायेगा. कुल 19.68 करोड़ रुपये की राशि 310 सेवानिवृत कर्मियों या उनके आश्रितों के खाते में स्थानांतरित किया गया. परिवहन सचिव ने बताया कि 31 मार्च 2015 के बाद सेवानिवृत कर्मियों के सेवांत लाभ के भुगतान के लिए 127 करोड़ रुपये की राशि परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. इस राशि से 31 मार्च 2021 तक सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के सेवांत लाभ का भुगतान किया जाना है. मौके पर निगम के प्रशासन मुख्य चौधरी अनंत नारायण, परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव पंकज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अजय ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक, पटना अरविन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
ईमानदारी के लिए किये गये सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान ईमानदारी के लिए दो संवाहकों को एक हजार रुपये का नकद एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया. 24 जून 2019 को गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ की यात्रा कर रही कौशल्या देवी भूलवश अपना हैंडबैग, जिसमें 5,000 नगद के साथ सोने की चैन थी, नगर सेवा की बस में छोड़ कर उतर गयी, लेकिन संवाहक संतोष कुमार के प्रयास से यह उन्हें वापस लौटा दिया गया.
25 जून 2019 को गांधी मैदान से हाजीपुर से यात्रा कर रही नीलम गुप्ता भूलवश अपना पर्स जिसमें 11 हजार नकद था, नगर सेवा की बस में छोड़ कर उतर गयी. यह संवाहक प्रिंस कुमार को प्राप्त हुआ लेकिन उसने इसे यात्री को लौटा दिया. पटना नगर बस सेवा में अधिक आय एवं यात्री पास निर्गत करने वाले संवाहक नित्यानंद कुमार (प्रथम), मो. इम्तियाज (द्वितीय) तथा रणधीर कुमार सिंह (तृतीय) को भी पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version