तारीख घोषित, छह चरणों में होगा पैक्स चुनाव
सासाराम : जिले में पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिले की 243 पैक्सों के लिए छह चरणों में चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए मतदाता सूची के प्रकाशन, नामांकन सहित चुनाव की अलग अगल तिथियों की घोषणा की गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के संयुक्त सचिव ने पैक्स निर्वाचन 2019 के […]
सासाराम : जिले में पैक्स चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिले की 243 पैक्सों के लिए छह चरणों में चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए मतदाता सूची के प्रकाशन, नामांकन सहित चुनाव की अलग अगल तिथियों की घोषणा की गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के संयुक्त सचिव ने पैक्स निर्वाचन 2019 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया है.
मतदाता सूची का प्रकाशन 22 जुलाई को ही आम नोटिस का प्रकाशन जिसमें मतदाता सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि और प्राप्त दावे व आपत्तियों को दाखिल करने की अवधि एक अगस्त तक निर्धारित है. दावे व आपत्तियों के निष्पादन के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन तीन अगस्त को किया जाना है.
साथ ही सोमवार को चुनाव की तारीखों का भी एलान हो गया है. जिले की कुल 243 पैक्सों के चुनाव के लिए छह चरणों में मतदान होगा. इसके लिए विभाग तैयारी में जुट गया है. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार ने बताया कि चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. विभाग अपने प्रक्रिया में जुट गया है.
चुनाव की प्रक्रिया की तारीख
इस छह चरणों के चुनाव के निर्वाचन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए सूचना के प्रकाशन की तिथि 6 अगस्त, नामांकन देने की अवधी 22 से 25 अगस्त, संवीक्षा की तिथि 26 से 28 अगस्त, अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि तीन सितंबर , मतदान 14 सितंबर और मतगणना 14 व 15 सितंबर को होगा.
दूसरे चरण के लिए प्रकाशन की तिथि : नौ अगस्त, नामांकन देने की अवधी 26 से 28 अगस्त, संवीक्षा की तिथि 29 से 31 अगस्त, नामांकन वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि सात सितंबर, मतदान 18 और मतगणना 18 व 19 सितंबर तीसरे चरण के लिए प्रकाशन की तिथि :13 अगस्त, नामांकन देने की अवधि 29 से 31 अगस्त, संवीक्षा की तिथि 01 से 03 सितंबर, वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि नौ सितंबर, मतदान 20 सितंबर और मतगणना 20 व 21 सितंबर चौथे चरण के लिए प्रकाशन की तिथि : 16 अगस्त, नामांकन देने की अवधि 01 से 3 सितंबर, संवीक्षा की तिथि 04 से 06 सितंबर, वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि 11 सितंबर, मतदान 22 सितंबर और मतगणना 22 व 23 सितंबर पांचवें चरण के लिए प्रकाशन की तिथि :19 अगस्त, नामांकन देने की अवधि 04 से 6 सितंबर, संवीक्षा की तिथि 07 से 09, वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि 13 सितंबर, मतदान 24 सितंबर और मतगणना 24 व 25 सितंबर छठे चरण के सूचना प्रकाशन की तिथि : 22 अगस्त, नामांकन देने की अवधि 12से 14 सितंबर, संवीक्षा की तिथि 12 से 14, वापसी व प्रतीक आवंटन की तिथि 15 सितंबर, मतदान 26 सितंबर और मतगणना 26 व 27 सितंबर.
14 से 26 सितंबर तक होगा चुनाव
14 से 26 सितंबर तक पैक्स चुनाव छह चरणों में होगा. प्रथम चरण में नामांकन 22 से 25 अगस्त व मतदान 14 सितंबर को होगा. द्वितीय चरण में 26-28 अगस्त तक नामांकन व 18 सितंबर को मतदान होगा. तृतीय चरण में 29-31 अगस्त तक नामांकन व 20 सितंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. चौथे चरण में 1-3 सितंबर तक नामांकन व 22 सितंबर को मतदान होगा. पांचवें चरण में 4-6 सितंबर तक नामांकन व 24 सितंबर को मतदान होगा. छठे चरण व अंतिम चरण में 12-14 सितंबर को नामांकन व 26 सितंबर को मतदान होगा.
चुनाव शिड्यूल
चरण प्रखंड
प्रथम चरण सासाराम, शिवसागर, चेनारी
द्वितीय चरण कोचस, करगहर, नोखा
तृतीय चरण डेहरी, तिलौथू, नौहट्टा
चौथा चरण अकोढ़ीगोला, नासरीगंज, काराकाट
पंचवा चरण रोहतास,राजपुर, बिक्रमगंज, संझौली
छठा चरण दावथ, दिनारा, सूर्यपुरा