480 अपात्र परिवारों के राशन कार्ड हुए रद्द, 1824 नये बने
सासाराम : सासाराम अनुमंडल में 1824 परिवारों को नये राशन कार्ड बनाया गया, वहीं 480 अपात्र परिवारों का राशन कार्ड को रद्द कर राशन का आवंटन पर रोक लगा दिया गया है. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में दी. उन्होंने नामित सदस्यों […]
सासाराम : सासाराम अनुमंडल में 1824 परिवारों को नये राशन कार्ड बनाया गया, वहीं 480 अपात्र परिवारों का राशन कार्ड को रद्द कर राशन का आवंटन पर रोक लगा दिया गया है. यह जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में आयोजित अनुश्रवण समिति की बैठक में दी. उन्होंने नामित सदस्यों द्वारा राशन कार्ड की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर बताया.
नामित सदस्य राजेंद्र पासवान डीएसओ से कहा कि अनुमंडल में कुल नये राशन कार्ड के कितने आवेदन प्राप्त हुए? कितने आवेदन स्वीकृत हुए? इस पर एसडीओ ने कहा कि लोक सेवा के अधिकार अधिनियम के माध्यम से अनुमंडल के सभी प्रखंडों कार्यालयों पर प्राप्त किये जा रहे हैं.
प्राप्त आवेदनों पत्रों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के बाद ही राशन कार्ड बनाने की कार्रवाई की जायेगी. अब तक 1824 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं. जांच के उपरांत 480 अपात्र परिवारों का राशन कार्ड को रद्द कर उनका आवंटन बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा बैठक में नामित सदस्य शिकंजय सिंह द्वारा नामित सदस्यों को फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत करने का प्रस्ताव किया. इस पर एसडीओ ने उक्त कार्य के लिए सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश जारी किया. नामित सदस्य श्याम कुमार ओझा द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभ प्रत्येक पात्र परिवार को देने, अगली बैठक में गैस एजेंसी संचालकों को भी बुलाने व अनाज वितरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का प्रस्ताव किया.
इस पर एसडीओ ने सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को गैस एजेंसी संचालकों को भी बैठक में बुलाने का निर्देश दिया. वहीं, राज्य खाद्य निगम अंतर्गत गोदामों को नियमित जांच करने का भी आश्वासन दिया. इसी तरह बैठक में नामित सदस्यों द्वारा खाद्य आपूर्ति से संबंधित कई समस्याओं का निष्पादन करने का प्रस्ताव किया. इस पर एसडीओ ने कई समस्याओं का ससमय निबटारा करने का आश्वासन दिया.