profilePicture

रोहतास : भीड़ के हत्थे चढ़ा चोर, मॉब लिंचिंग का शिकार होते होते बचा

रोहतास (बिक्रमगंज) : बिहार के रोहतास में नगर अंतर्गत सिकरियां गांव में शनिवार की रात 4 चोर एक घर में घुसे. तभी घरवाले की नींद टूट गयी और वे हो हल्ला करने लगे. इसी बीच मौका पाकर 3 अन्य चोर भागनेमें सफल रहे.हालांकि, एक चोर को घरवालों ने पकड़ लिया. भाग रहे चोरों को पकड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2019 4:26 PM
an image

रोहतास (बिक्रमगंज) : बिहार के रोहतास में नगर अंतर्गत सिकरियां गांव में शनिवार की रात 4 चोर एक घर में घुसे. तभी घरवाले की नींद टूट गयी और वे हो हल्ला करने लगे. इसी बीच मौका पाकर 3 अन्य चोर भागनेमें सफल रहे.हालांकि, एक चोर को घरवालों ने पकड़ लिया. भाग रहे चोरों को पकड़ने में घरवालों को भी चोटें आयी है. पकड़े गये चोर को जब घरवालों ने पिटाई शुरू की तब हल्ला सुन जुटे ग्रामीण भी पीटने लगे. देखते ही देखते चोर की स्थिति बिगड़ने लगी. तब लोगों ने पुलिस को फोन किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में लिया.

पकड़ा गया चोर बिक्रमगंज वार्ड नंबर 27 के निवासी बबन यादव का पुत्र पप्पू यादव बताया जा रहा है. प्रभारी थानाध्यक्ष अतवेंद्र सिंह ने बताया कि सिकरियां के लोगों की सूचना पर जब पहुंचा तो लोगों ने चोर को पकड़ रखा था. मुन्ना पासी ने बताया कि उनको नगर पर्षद से आवास योजना अंतर्गत आवास की राशि की पहली किस्त मिली है. जिसे बैंक से निकाल कर 2 दिन पहले ही लाया था. मकान बनाने का काम शुरू किया था. हो सकता है इसी लालच में ये चोर मेरे घर मे घुस गये. हालांकि, पैसा चोरी नहीं कर पाये हम सब जग गये.

इसी बीच हल्ला गुल्ला सुन चोर भागने लगे तो हम लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया. पकड़ा गया चोर हाथा पाई कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसमे मेरी पत्नी को चोट भी लगी. इसी दरम्यान लोग जुट गये और चोर की पिटाई शुरू कर दी. हालांकि जल्द ही लोगों ने पुलिस को फोन कर पुलिस बुला ली वरना कुछ भी हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version