रोहतास : घूस लेते एसएफसी के जिला प्रबंधक गिरफ्तार
सासाराम : निगरानी ने गुरुवार को शहर के गौरक्षणी स्थित एसएफसी के कार्यालय में 90 हजार रुपये घूस लेते जिला प्रबंधक को गिरफ्तार किया. करगहर प्रखंड की कुड़ियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कल्याणपुर निवासी गोवर्द्धन सिंह ने निगरानी से रिश्वत मांगने की शिकायत की. पैक्स अध्यक्ष ने 25 मई को 1433 क्विंटल चावल एसएफसी में […]
सासाराम : निगरानी ने गुरुवार को शहर के गौरक्षणी स्थित एसएफसी के कार्यालय में 90 हजार रुपये घूस लेते जिला प्रबंधक को गिरफ्तार किया. करगहर प्रखंड की कुड़ियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष कल्याणपुर निवासी गोवर्द्धन सिंह ने निगरानी से रिश्वत मांगने की शिकायत की. पैक्स अध्यक्ष ने 25 मई को 1433 क्विंटल चावल एसएफसी में जमा किया था. इसमें एसएफसी को 40 लाख,11 हजार,166 रुपये भुगतान करना था. इसके भुगतान के लिए 90 हजार में जिला प्रबंधक से मामला तय हुआ़