पोषण अभियान के तहत दिलायी गयी आंगनबाड़ी केंद्रों में शपथ

चेनारी : प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चेनारी के महापुण्या कुमारी के निर्देश पर पोषण माह की शुरुआत की गयी. प्रवेशिका वीणा कुमारी, पूनम कुमारी, किरण कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका सहायिकाओं ने सुपोषण दिवस मनाने की शुरुआत की. सीडीपीओ ने पोषण माह के बारे में जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 8:30 AM

चेनारी : प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चेनारी के महापुण्या कुमारी के निर्देश पर पोषण माह की शुरुआत की गयी. प्रवेशिका वीणा कुमारी, पूनम कुमारी, किरण कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका सहायिकाओं ने सुपोषण दिवस मनाने की शुरुआत की.

सीडीपीओ ने पोषण माह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर पोषण स्वास्थ्य समाज की नींव होती है पोषण स्तर में सुधार कर स्वस्थ व खुशहाल जीवन की परिकल्पना की जा सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए विभाग ने सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान परियोजना एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा.
यह बातें दिन रविवार को शिवसागर के सीडीपीओ आभा कुमारी ने आयोजित एक आंगनबाड़ी केंद्र पर विशेष पोषण में अभियान के अवसर पर कही.उन्होंने कहा कि सरकार गर्भा अवस्था से लेकर बच्चों के वयस्क होने तक पोषण संदर्भ कार्यक्रम चला रही है. इसके बाद भी समाज के कई स्तरों पर शिशु व कुपोषण की स्थिति विद्यमान है. इसकी मूल वजह जागरूकता की कमी है लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न कर इस स्थिति में सुधार लाने जा सकता है
उन्होंने एक वर्ष से छह वर्ष के बीच के बच्चों को तथा गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से मुक्त बनाना ही इस अभियान का उद्देश्य. उन्होंने कहा कि विशेष पोषण अभियान को एक जन आंदोलन की तरह चलाया जायेगा. राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूक गर्भावस्था जांच एवं पोषण देखभाल शीघ्र स्तनपान सही समय और ऊपरी आहार और निरंतर आदि पर प्रचार प्रसार कर सभी समुदाय और जागरूक करना.
इसके अतिरिक्त एनिमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य संबंधित उपयोग एवं पांच वर्ष तक के बच्चों की शारीरिक वृद्धि निगरानी किशोरी शिक्षा पोषण शिक्षा का अधिकार सही उम्र में विवाह सफाई व स्वच्छता की गतिविधि के माध्यम से पोषण विषय को जन आंदोलन के रूप में दिया है.
इस दौरान शिवसागर आंगनबाड़ी की पर्यवेक्षिका ललिता कुमारी प्रभात कुमारी प्रभात कुमारी गीता कुमारी व अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version