मारवाड़ी समाज ने मनाया चौथ चंदा उत्सव
डेहरी नगर : डेहरी पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन राणी सती दादी जी की मंदिर में सोमवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर के तत्वावधान में चौथ चंदा उत्सव का आयोजन किया गया, यह मारवाड़ी समाज का महत्वपूर्ण त्योहार है. इस कार्यक्रम वृंदावन से आये कलाकारों ने भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. […]
डेहरी नगर : डेहरी पाली रोड स्थित अग्रसेन भवन राणी सती दादी जी की मंदिर में सोमवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर के तत्वावधान में चौथ चंदा उत्सव का आयोजन किया गया, यह मारवाड़ी समाज का महत्वपूर्ण त्योहार है.
इस कार्यक्रम वृंदावन से आये कलाकारों ने भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. इस उत्सव में डेहरी डालमियानगर के सभी मारवाड़ी समाज के महिला और पुरुष मौजूद रहे. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह पर्व बिहार में जिस तरह महिलाएं तीज मनायी है.
मारवाड़ी समाज में ठीक उसी प्रकार पुरुष वर्गों का भी सिंधारा तीज मनाया जाता है. इस उत्सव में मां अपने बेटों, बुआ अपने भतीजे, बड़ी बहनें अपने छोटे भाइयों को मिठाइयां और उनकी मनपसंद चीजें और उपहार देकर इस पर्व को मनाती हैं.
यह उत्सव गणेश चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. मारवाड़ी समाज में एक मात्र पर्व है जिसमें पुरुषों को अच्छे पकवान और पोशाक और उपहार मिलते हैं. इस पर्व में पुरुष वर्ग को विशेष रुचि होती है. क्योंकि इस दिन पुरुषों की खातिरदारी महिला टीम करती हैं. सभी महिलाएं पुरुषों को आयोजन में खाना-पीना पड़ोसी हैं, इसलिए पुरुष आज के दिन बहुत ही खुश रहते हैं.
यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और हम धूमधाम से इस पर्व का उत्सव को मनाते हैं. इस मौके पर मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला, सचिव वेद प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन मेहरिवाल, कमल डालमिया, पीयूष अग्रवाल, किशन हजारिका, विजय अग्रवाल, चंदन शर्मा, अनूप कंदोई, शंकर शर्मा, बंटी चमडिया, शशि डालमिया, बिंदु मेहरवाल ,मीणा झुनझुनवाला, ज्योति झुनझुनवाला, कोमल झुनझुनवाला, नेहा अग्रवाल, पूजा शर्मा ,संगीता शर्मा, नीतू कंदोई, शशि सरावगी, बिना मेहरिवा, अशोक सरावगी, शोभा अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमीता अग्रवाल, कृष्ण धारीवाल, गौरव अग्रवाल, सुनील उर्फ पप्पू अग्रवाल आदि सैकड़ों मारवाड़ी समाज के सदस्य मौजूद थे.