बैंक से रुपये निकासी के मामले में एफआइआर दर्ज
तिलौथू : स्टेट बैंक तिलौथू शाखा के 10 खाताधारियों ने गुरुवार को स्थानीय थाने में अवैध रूप से पैसा निकाल लिये जाने का मामला दर्ज कराया. इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ओपी सिंह ने बताया कि जिन सभी खाताधारियों का पैसा मुंबई के किसी एटीएम से निकाल लिया गया था, वह एसपी रोहतास के कार्यालय […]
तिलौथू : स्टेट बैंक तिलौथू शाखा के 10 खाताधारियों ने गुरुवार को स्थानीय थाने में अवैध रूप से पैसा निकाल लिये जाने का मामला दर्ज कराया. इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष ओपी सिंह ने बताया कि जिन सभी खाताधारियों का पैसा मुंबई के किसी एटीएम से निकाल लिया गया था, वह एसपी रोहतास के कार्यालय में फरियाद करने पहुंचे थे. वहां से प्राथमिकी के निर्देश के बाद सभी लोगों का मामला दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि खाताधारी सुशील कुमार मिश्रा ग्राम जरहा, कर्मदेव प्रसाद शर्मा,ग्राम सरैया,विजय कुमार ग्राम,मीरा सराय पिंटू महतो ग्राम चमराहा, पंकज पांडे ग्राम जरहां, मनोज कुमार,ग्राम तिलौथू, सविता देवी ग्राम चितौली, लीलावती देवी ग्राम बसडीहा, चंद्रावती देवी ग्राम चटनवा, जिनका पैसा क्रमशः 10 हजार 9226, 10047, 36000 , 9500, 47500, 52000, 11523 तथा 52000 रुपये की निकासी कर ली गयी. प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक मनोहर ठाकुर ने कहा कि क्लोनिंग के जरिये डाटा प्राप्त कर साइबर क्राइम के तहत पैसे की निकासी की गयी है. इसकी जांच के लिए एफआईआर सहित बैंक के संलग्न कागजात पटना भेजे जा रहे हैं .यदि लाभुक द्वारा कोई डिफॉल्ट ना हुआ तो उम्मीद है कि सभी का पैसा बैंक द्वारा लौटा दिया जायेगा.