लोक अदालत के लिए ग्रामीण बैंक ने रवाना किया जागरूकता रथ
सासाराम शहर : शहर के न्यायालय परिसर में 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के लिए अधिक से अधिक ऋणियों को शामिल होने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने बुधवार को जागरूकता रथ निकाला गया. इसको प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीनानाथ सिंह, जिला विधिज्ञ सचिव मौसमी सिंह, ग्रामिण बैंक के […]
सासाराम शहर : शहर के न्यायालय परिसर में 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता के लिए अधिक से अधिक ऋणियों को शामिल होने के लिए दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने बुधवार को जागरूकता रथ निकाला गया.
इसको प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीनानाथ सिंह, जिला विधिज्ञ सचिव मौसमी सिंह, ग्रामिण बैंक के क्षेत्रिय अधिकारी रवींद्र सिंह जैन, मुख्य प्रबंधक उदय पांडेय, एहसान उर रहमान खान, बीएन तिवारी, उमेश नाथ सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
क्षेत्रिय प्रबंधक ने बताया कि यह रथ जिला भर में स्थित ग्रामीण बैंक की 84 शाखाओं के संबंधित गांवों का भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचने के लिए जागरूक करेगा और लोक अदालत से ऋण लेनेवाले लोगों को होनेवाले फायदों की जानकारी दी जायेगी.
उन्होने बताया कि यह रथ 13 सितंबर तक क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा. क्षेत्रिय प्रबंधक ने बताया कि लोक अदालत में पहुंचनेवाले ऋणी खाताधारक अगर ऋण का भुगतान करते हैं, तो बैंक उन्हें ब्याज से मुक्त कर देगा. जिले के अधिक से अधिक लोगों को बैंक के कर्ज से मुक्ति दिलाना लोक अदालत का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि अगर कोई पुराना कर्जदार जान-बूझ कर अपना ऋण अदायगी नहीं करता है, तो ऐसे लोगों को चिह्नित कर सर्टिफिकेट केस दर्ज करा वारंट जारी किया गया है और इसकी सूचना संबंधित थानाध्यक्षों को दी गयी है. ऐसे कर्जदारों को हर हाल में बख्शा नहीं जायेगा. ऐसे ऋणियों द्वारा बैंक में गारंटी के तौर पर रखी गयी भूमि को जब्त कर संपत्ति नीलाम कर राशि वसूली की प्रक्रिया की जायेगी.