किसी कीमत पर अवैध खनन पर लगायें रोक, नहीं तो होगी कार्रवाई : डीएम
सासाराम सदर : जिले में बालू खनन हो या पत्थर या मिट्टी. हर अवैध खनन के प्रति अधिकारी सक्रिय व सजग रहें. किसी भी कीमत पर अवैध खनन पर रोक लगाये, अन्यथा इसमें लापरवाही, उदासीनता व मनमानी करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. चाहे जो भी अधिकारी हो या कर्मी, हर किसी को खनन के […]
सासाराम सदर : जिले में बालू खनन हो या पत्थर या मिट्टी. हर अवैध खनन के प्रति अधिकारी सक्रिय व सजग रहें. किसी भी कीमत पर अवैध खनन पर रोक लगाये, अन्यथा इसमें लापरवाही, उदासीनता व मनमानी करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. चाहे जो भी अधिकारी हो या कर्मी, हर किसी को खनन के प्रति सजग रहना है, ताकि अवैध खनन माफियाओं पर नकेल कसी जा सके. यह निर्देश जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दी.
बैठक में वे सख्त दिखे. उन्होंने अवैध खनन को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों से खनन के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अवैध खनन के प्रति उदासीन रवैया को देखते हुए सहायक खनन पदाधिकारी, डीएफओ, जिले के सासाराम, डेहरी व बिक्रम के अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ सहित थानाध्यक्षों को जम कर फटकार लगायी.
साथ ही उन्होंने उक्त अधिकारियों को हर हाल में अवैध खनन पर विराम लगाने का सख्त निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जिले में बालू-पत्थर खनन, ओवरलोड़िग, बालू निकासी, मनमानी दर, चालान, धर्मकांटा आदि संबंधित कार्यों के प्रति सक्रिय रहे. क्योंकि, किसी भी कीमत पर बालू का अवैध खनन एवं अवैध बालू उठाव को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रतिबंधित बालू घाटों से किसी भी कीमत पर बालू का उठाव एवं ओवरलोडिंग नहीं होने दें.
इसके लिए सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारी सतर्क रहे. साथ ही डीएम ने कहा कि जांच के दौरान किसी भी थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बालू घाटों से अवैध बालू उठाव एवं ओवरलोडेड वाहन पकड़ा गया, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. इसमें किसी भी हाल में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. इसलिए सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में पूरी तरह से सख्ती बरतें, अन्यथा दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.