घर में फांसी लगा महिला ने दी जान, पति गिरफ्तार
सासाराम : नगर थाना क्षेत्र के मंडई मुहल्ले में रविवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता अपने कमरे में पंखे की कुंडी में फंदा लगा लटक गयी. बदहवास परिजन दरवाजा तोड़ कर विवाहिता को नीचे उतारे और उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक ले गये. यहां गंभीर स्थिति देख […]
सासाराम : नगर थाना क्षेत्र के मंडई मुहल्ले में रविवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर एक विवाहिता अपने कमरे में पंखे की कुंडी में फंदा लगा लटक गयी. बदहवास परिजन दरवाजा तोड़ कर विवाहिता को नीचे उतारे और उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक ले गये. यहां गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया.
इसके बाद परिजन सदर अस्पताल ले आये, जहां इलाज के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया. मृतका अमित कुमार की पत्नी रोहणी देवी 25 वर्ष बतायी जाती है. इसकी शादी मई 2017 में हुई थी और मृतका की एक छह माह की बेटी भी है.
पड़ोसियों ने बताया की मृतका पति से नोंक-झोक के बाद चार माह पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास की थी. उस समय सेवलॉन की पूरी बोतल पी गयी थी. रविवार की शाम मृतका का अपने पति से नोंक-झोक हुआ था. पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक होना मामूली बात समझा जाता है.
किसी को भी इसका अनुमान नहीं था की वह इतना घातक कदम उठा लेगी. मामले की जानकारी होते ही मृतका के मायके के लोग रात में ही सासाराम पहुंच गये थे.
इन लोगों ने आते ही बेटी की मौत का जिम्मेदार ससुराल वालों को ठहराते हुए हंगामा करने लगे. इस मामले में थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा कि मृतका की मां दानापुर पटना निवासी पुष्पा देवी के बयान पर पति, सास, गोतनी और ननद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.