करण सराय में मां कामाख्या देवी मंदिर का होगा दीदार

सासाराम : शहर में पूजा पंडालों की तैयारी अब अंतिम दौर में है. नवरात्र शुरू होने में मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. इसको देखते हुए पूजा समिति दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं. विभिन्न मंदिरों की तर्ज पर बन रहे पूजा पंडालों की कलाकृतियां देखते ही बन रही हैं. इस बार शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 8:22 AM

सासाराम : शहर में पूजा पंडालों की तैयारी अब अंतिम दौर में है. नवरात्र शुरू होने में मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. इसको देखते हुए पूजा समिति दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं. विभिन्न मंदिरों की तर्ज पर बन रहे पूजा पंडालों की कलाकृतियां देखते ही बन रही हैं. इस बार शहर के करण सराय में एक अलग ही पूजा पंडाल की झलक दिखायी पड़ने वाली है. इस संबंध में जानकारी देते हुए नवयुवक संघ के अध्यक्ष विजय महतो ने बताया कि पूजा पंडाल का निर्माण 1910 से किया जा रहा है. प्रत्येक साल विभिन्न प्रकार के मंदिरों व महल की तर्ज पर पंडाल का निर्माण होता है.

इस बार कोलकाता की मां कामख्या मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल की तैयारी की जा रही है. पंडाल की ऊंचाई 70 फुट व चौड़ाई 35 फुट होगी. इस बार भी भव्य व विशाल पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. समिति ने इस बार लगभग पांच लाख रुपये का बजट तय किया है. पंडाल में प्रतिष्ठित की जानेवाली प्रतिमाएं पारंपरिक रहेंगी. पंडाल का निर्माण कलाकार टीपू दादा द्वारा तैयार कर रहे हैं.
` पंडाल की साज-सज्जा के लिए झूमर का उपयोग किया जायेगा, जो पंडाल के आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल में बंगाल की कलाकृतियों की झलक दिखेगी. विभिन्न प्रकार की देशी लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है. पंडाल के गुंबज में कुछ अलग ही नजारा दिखेगा. पंडाल का दीदार करने के लिए शहर से गांव तक के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है.
नवरात्र में सप्तमी की महाआरती का आयोजन किया जायेगा. नौवें दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना के बाद दशमी को विशेष लंगर का आयोजन होगा. पूजा की तैयारी में अमित कुमार, द्वारिका जायसवाल, केतन शर्मा, पंकज, टुलटुल, सुजीत,रोहित, सन्नी, आकाश, गोल्डी, राहुल, राहुल शर्मा आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version