काराकाट में स्काॅर्पियो के धक्के से तीन लोग जख्मी, रोड जाम

काराकाट : डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर जोरावरपुर गांव के पास स्काॅर्पियो के धक्के से तीन लोग जख्मी हो गये. इसमें एक बच्चा, एक बच्ची व एक अधेड़ शामिल हैं. जख्मी बच्ची गडुरा निवासी शिल्पा कुमारी, बच्चा जोरावरपुर निवासी समीर खां व अधेड़ व्यक्ति बहुआरा निवासी उमाशंकर गिरि बताये जाते हैं. ज्यादा जख्मी बच्ची को बिक्रमगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 8:23 AM

काराकाट : डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ पर जोरावरपुर गांव के पास स्काॅर्पियो के धक्के से तीन लोग जख्मी हो गये. इसमें एक बच्चा, एक बच्ची व एक अधेड़ शामिल हैं. जख्मी बच्ची गडुरा निवासी शिल्पा कुमारी, बच्चा जोरावरपुर निवासी समीर खां व अधेड़ व्यक्ति बहुआरा निवासी उमाशंकर गिरि बताये जाते हैं.

ज्यादा जख्मी बच्ची को बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्काॅर्पियो धक्का मार कर बिक्रमगंज की तरफ तेज गति से फरार हो गया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर स्पीड ब्रेकर की मांग पर अड़ गये. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने गांव के दोनों तरफ स्टेट हाइवे मुख्य पथ को काट कर ब्रेकर बना डाला. पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. जब तक सड़क काट कर ब्रेकर बना नहीं, तब तक ग्रामीण सड़क से नहीं हटे. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष वसंत यादव चुपचाप देखते रहे.
ग्रामीणों को रोकने का प्रयास भी नहीं किया. बताया जाता है कि तीन माह पूर्व सड़क दुर्घटना में जोरावरपुर गांव के एक अधेड़ की मौत हुई थी. उस समय सड़क जाम कर ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग की थी. अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि स्पीड ब्रेकर बनाया जायेगा, लेकिन नहीं बना.
भैंस लदा पिकअप पलटने से युवक जख्मी : काराकाट: करुप बाजार के पास भैंस लदी पिकअप के पलटने से एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी अकोढ़ीगोला निवासी मंटू कुमार, पिता राम बचन सिंह बताया जाता है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पिकअप अकोढ़ीगोला से भैंस को लाद कर काराकाट बाजार जा रहा था. करूप के पास अचानक पिकअप पलट गया.
इसमें मंटू कुमार जख्मी हो गया. पिकअप से सवार दो और लोग थे. पिकअप में दो भैंस लदी थी, जिसमें एक भैंस भी जख्मी हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी, गोड़ारी लाया गया, लेकिन ज्यादा जख्मी होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बिक्रमगंज रेफर कर दिया गया.
बाइक सवारों ने ट्रक में मारी ठोकर, दो घायल
कोचस. थाना क्षेत्र के कोचस-सासाराम पथ स्थित बलथरी गांव के पास अनियंत्रित बाइक सवार द्वारा ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी गयी. इसमें दोनों युवक घायल हो गये. दोनों घायलों को ग्रामीणों ने स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया.
पीएचसी प्रभारी डाॅ. संग्राम सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख बाहर दोनों युवकों को रेफर कर दिया. घायल युवक डिभियां निवासी विजय सिंह के पुत्र बालेश्वर सिंह (40) और हरियाणा निवासी खेलाड़ी मिश्रा के पुत्र रवींद्र मिश्रा (30) बताये जाते हैं. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version