फुटपाथी दुकानदारों के लिए बनाया जाये मार्केट
डेहरी : शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर फुटपाथी दुकानदारों को परेशान न किया जाये. सरकार उन दुकानदारों के लिए सड़क से हट कर अलग मार्केट बनाने की योजना को तुरंत पूरा करा कर चिह्नित दुकानदारों को वहां दुकान लगाने की व्यवस्था की जाये. उक्त बातें शहर के व्यवसायी नकीब अहमद ने रविवार को कहीं. […]
डेहरी : शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर फुटपाथी दुकानदारों को परेशान न किया जाये. सरकार उन दुकानदारों के लिए सड़क से हट कर अलग मार्केट बनाने की योजना को तुरंत पूरा करा कर चिह्नित दुकानदारों को वहां दुकान लगाने की व्यवस्था की जाये. उक्त बातें शहर के व्यवसायी नकीब अहमद ने रविवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि शहर की सड़क को अतिक्रमित किया जाना गलत बात है. इससे आम नागरिकों के साथ-साथ एंबुलेंस आदि आवश्यक वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है. ऐसी स्थिति में फुटपाथ दुकानदारों का भी धर्म बनता है कि वे सड़क पर अतिक्रमण न करें. फुटपाथी दुकानदारों के सामने भी रोजी-रोटी की समस्या है, यह सब कोई जानता है.
ऐसी स्थिति में सड़क को आने-जाने के लिए सुरक्षित रख कर उन्हें दुकान लगानी चाहिए. अहमद ने नगर पर्षद प्रशासन से आग्रह किया है कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए सरकारी जमीन पर मार्केट बनाने कि पिछले कई वर्षों से जारी प्रयास को अमलीजामा पहनाएं. इस मौके पर पंकज कुमार, दानिश खान, पिंटू राम, गंगू कुमार, मलाई कुमार, पवन पासवान, प्रमोद सिंह,रमेश पांडेय आदि उपस्थित थे.