इंद्रपुरी बराज पर पहुंचा दो लाख 62 हजार क्यूसेक पानी

इंद्रपुरी : हरित क्रांति की पेटी में स्थित सोन कमांड एरिया के आठ जिलों के सिंचाई के हृदय स्थली इंद्रपुरी बराज के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र व कैमूर पहाड़ी के प्राकृतिक स्रोत में माॅनसून की सक्रियता के कारण बराज पर पानी घटने बढ़ने की सिलसिला जारी है. रविवार की सुबह दो लाख 39 हजार 9 सौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 9:11 AM

इंद्रपुरी : हरित क्रांति की पेटी में स्थित सोन कमांड एरिया के आठ जिलों के सिंचाई के हृदय स्थली इंद्रपुरी बराज के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र व कैमूर पहाड़ी के प्राकृतिक स्रोत में माॅनसून की सक्रियता के कारण बराज पर पानी घटने बढ़ने की सिलसिला जारी है. रविवार की सुबह दो लाख 39 हजार 9 सौ क्यूसेक इंद्रपुरी बराज पर पानी उपलब्ध था. वहीं, दोपहर को दो लाख 62 हजार 9 सौ क्यूसेक पानी बराज पर पहुंचा है.

जल संसाधन विभाग इंद्रपुरी के मुख्य अभियंता रामेश्वर चौधरी ने बताया कि इंद्रपुरी बराज में दो लाख 62 हजार 9 सौ क्यूसेक पानी उपलब्ध है. फिलहाल बराज पर पानी की स्थिति सामान्य है. बराज पर पानी का लेवल 355.5 फुट है. बराज में पानी को मेंटेन रखते हुए सोननदी के नीचले हिस्से में दो लाख 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
नहर को सुरक्षित रखते हुए सभी नहरों में जलस्राव कम कर दिया गया. फिलहाल जिस प्रकार से वर्षापात हो रही है. इसे सोननदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. सोननद तटबंध पर सधन चौकसी हेतु विभाग के अभियंताओं को हाई अलर्ट पर रखा गया. वर्षापात को देखते हुए किसी भी विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए विभाग तैयार है.

Next Article

Exit mobile version