बारिश से कई इलाके जलमग्न, लोग बेहाल
चेनारी : भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. कई वार्डों में बाढ़ जैसा नजारा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में पानी भर जाने से कर्मचारियों व आम लोगों को घुटने भर पानी में चल कर कार्यालय जाना पड़ रहा है. […]
चेनारी : भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. कई वार्डों में बाढ़ जैसा नजारा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में पानी भर जाने से कर्मचारियों व आम लोगों को घुटने भर पानी में चल कर कार्यालय जाना पड़ रहा है. जलजमाव से पीएचसी अस्पताल परिसर झील में तब्दील हो गया है
. मुख्य बाजार के कई मोहल्ले की स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि घरों में पानी प्रवेश कर गया है, जबकि उतरी क्षेत्र में बारिश का पानी चेनारी कोबरा स्टेट हाइवे रोड पर चढ़ गया है. बारिश के चलते कई विद्यालयों में छुट्टी कर दी गयी. इस बारिश ने शहर की सफाई व जलनिकासी व्यवस्था को ले प्रशासन की तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है.
मुख्य बाजार चेनारी में बारिश से ज्यादातर मोहल्लों के निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे राहगीरों विशेषकर आॅफिस जाने वाले लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसमें शहर के गांधी चौक, इंदिरा चौक, कर्पूरी चौक, वीआईपी कॉलोनी, नवरतन बाजार, चौक बाजार, सहित कई मोहल्लों में पानी जमा रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
इस संबंध में बीडीओ सुनील कुमार गौतम ने बताया कि बारिश के बाद जलजमाव की समस्या पर स्थानीय प्रशासन की पैनी नजर है. पूर्व में भी कई ऐसे स्थानों पर जहां जलजमाव की समस्या है. वर्षा होने के बाद जलजमाव की समस्या स्वाभाविक है. जिन वार्डों में जलजमाव की समस्या है, वहां के लोग अविलंब सूचना दें, तो स्थानीय प्रशासन द्वारा पानी निकालने का प्रयास करेगा.
लगातार बारिश से सड़क पर बह रहा पानी : कोचस. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले में उफान आ गया है. वहीं, नगर क्षेत्र के राजकीय अस्पताल परिसर में, कोचस बाजार और डाक बंगला मार्केट को जोड़ने वाली लिंक पथ पर पानी ऊपर से बहने लगा है.
अंबेडकर पार्क , शिवमंदिर, राजवंशी कन्या मध्य विद्यालय और सूर्य मंदिर तालाब का पानी ओवरफ्लो की वजह हाईस्कूल मैदान, पुराना थाना भवन में पानी फैल गया है. हेलहां, धेनुठा, शिवपुर ,वेदवलियां आदि गांवों में उफनती नदी व नाले का पानी लिंक पथों को अपने आगोश में ले लिया है. यहां ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं. वहीं, बरसात में धबछुआं में दीवार गिरने से मौत हो गयी.
सड़क पर बह रहा बाढ़ का पानी, आवागमन ठप : परसथुआं. लगातार बारिश से क्षेत्र के कई गांवों व मुख्य सड़कों पर बाढ़ का पानी बहने लगा है. बारिश रोज 20 से 22 घंटे होने के कारण पानी बढ़ती ही जा रही है. कई जगह की सड़कें तेज पानी के बहाव से टूट गयी है.
कुदरा परसथुआं पथ के गोरियां नदी के पुल पर पानी चढ़ जाने के कारण लोगों का बाजार से संपर्क टूट गया है.परसथुआं-नुआंव रोड, सलथुआ-परसथुआं रोड में घुटना से ऊपर पानी बहने लगा है. लगातार बारिश की वजह से कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों को घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है.
बच्चों को स्कूल जाने से लेकर, दुकानें, लोगों की रोजमर्रा की कार्य सभी बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. मनोज सोनी, प्रतोष कुमार, सुभम कुमार, झब्बू तिवारी, मंजीव मिश्रा, अभिषेक सिंह, मनोज पाल आदि ने बताया कि अगर बारिश इसी तरह एक दो दिन और हुई, तो क्षेत्र में त्राहिमाम हो जायेगा.
अगले दो दिन और बारिश होने की आशंका
चेनारी. पिछले 24 घंटे में कमोबेश सभी प्रखंडों में बारिश हुई है. इस दौरान रविवार की सुबह आठ बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रखंड में औसतन 10.71 मिलीमीटर वर्षा हुई है. सबसे अधिक चेनारी पंचायत में (25.20 मिमी) बारिश हुई है. इधर, कृषि विज्ञानी रामकेवल जी ने मौसम पूर्वानुमान में बताया कि अभी अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा. बल्कि, प्रखंड में कहीं-कहीं वज्रपात व गर्जना के साथ बारिश होने की भी आशंका है.
फिलहाल, खरीफ फसल को इस बारिश का भरपूर लाभ होगा. परंतु, बारिश से पूर्व जो मौसम का मिजाज पिछले दो-चार दिनों तक बना हुआ था, उसमें मिनी मंसूरी प्रजाति के धान फसल में गलका प्रकोप की संभावना बढ़ी हुई थी. इस कारण किसानों को सलाह दी है कि वे इसका निरीक्षण कर उसकी रोकथाम व निजात को कृषि विज्ञानियों से अवश्य सलाह ले लें. वहीं, टमाटर, परवल आदि फसल की खेतों में पानी का जमाव न होने दें.