10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगत जननी के द्वार उमड़ा आस्था का सागर

सासाराम : शारदीय नवरात्र की अष्टमी को भक्ति की पराकाष्ठा रही. शहर से लेकर गांव तक में नवरात्र के इस दिन धूम मची रही. श्रद्धालु सप्तमी की रात जागरण कर मां कालरात्रि की अाराधना की. वहीं, रविवार को अष्टमी तिथि में पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं व मंदिरों में मां दुर्गा व उनके अन्य स्वरूपों […]

सासाराम : शारदीय नवरात्र की अष्टमी को भक्ति की पराकाष्ठा रही. शहर से लेकर गांव तक में नवरात्र के इस दिन धूम मची रही. श्रद्धालु सप्तमी की रात जागरण कर मां कालरात्रि की अाराधना की. वहीं, रविवार को अष्टमी तिथि में पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं व मंदिरों में मां दुर्गा व उनके अन्य स्वरूपों की गोदभराई की रस्म अदायगी की गयी. इसके अलावे कई जगह श्रद्धालुओं ने क्वारी कन्याओं की पूजा कर उन्हें भोजन कराया.

दुकानों पर अंतिम खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. भारतीय समाज में कन्याओं का महत्व शास्त्रों में है. नवरात्र के नवमी को हवन के बाद कुंवारी कन्याओं के पूजन व उन्हें भोजन कराने का विधान है. मान्यता है कि जो लोग नवरात्र का व्रत करते हैं, उन्हें कुंवारी कन्याओं का पूजन करना चाहिए. घर-घर में होने वाले कन्या पूजन की तैयारी में भी लोग जुटे हैं.
कुंवारी कन्याओं को अपने घर बुलाने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. नवरात्र के नवमी को उनकी विधिवत पूजा होगी, इसके बाद उन्हें रूचीकर भोजन करा उपहार भी भेंट किया जायेगा. शहर में रविवार की देर शाम पुलिस ने डीजे के विरुद्ध कार्रवाई की़ शहर के दक्षिणी क्षेत्र में स्थापित पूजा पंडालों में डीजे को बंद कराया गया़ इसके विरोध में पंडाल की पूजा समितियों ने अपनी लाइट बंद कर दी है़
बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
कलात्मक मूिर्तयों के होंगे दर्शन
पुरानी जीटी रोड के किनारे पूरब से पश्चिम तक माइको के समीप, न्यू एरिया, बौलिया रोड, नयका गांव, प्रभाकर रोड, फजलगंज, बेदा तक पंडाल स्थापित हैं, तो वहीं उत्तर के मुहल्ला तकिया, गौरक्षणी, कुराईच व गोपालगंज में भव्य पंडाल दर्शानार्थ मिलेंगे.
मध्य शहर के मुहल्लों रौजा रोड, करनसराय, शेरगंज, गुदड़ी, चौखंडी, धर्मशाला आदि में भी दर्शनीय पंडाल स्थापित हैं. शहर के दक्षिणी भाग के मुहल्ले बस्तीमोड़, भारतीगंज, लखनुसराय, जानीबाजार, नवरतन बाजार, चौक बाजार, खिरकी घाट, दलेलगंज, आलमगंज, नूरनगंज आदि में कलात्मक मूर्तियों के दर्शन होंगे.
पेंटिंग से बने पंडाल का होगा दीदार
शहर में कई जगह कलात्मक मूर्तियों की स्थापना हुई है. शहर के किला मुहल्ला में पीले सरसों के दानों से मां दुर्गा की प्रतिमा कारीगरों ने बनायी है, तो वहीं मुहल्ला कादिरगंज में रंगबिरंगे ऊन से. वार्ड 40 के मुहल्ला कोटा नाव पर विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन होंगे, तो पठानटोली मुहल्ला में डोली में बैठी मां दुर्गा के दर्शन होंगे.
इसके अलावे भारती गंज फाटक व रेलवे कॉलोनी में खूबसूरत पेंटिंग से बने पंडाल का दीदार होगा.दुकानों पर अंतिम खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. वहीं मेले में बच्चों ने जगह-जगह झूले का भी आनंद लेते नजर आये.
शहर में पूजा पंडालों में दर्शन के सुगम मार्ग
शहर में एक से बढ़ कर एक भव्य पंडालों का निर्माण हुआ है. इन पंडालों में कलात्मक मूर्तियां हैं. इन दर्शन के लिए लोगों की भीड़ होनी लाजमी है. शहर के अलावे आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी शहर में आयेंगे. ऐसे में सुगम मार्ग से दर्शन को जाने से सभी को सुविधा होगी. बड़ी गाड़ियां सिर्फ पुरानी जीटी रोड से ही गुजरे तो अच्छा होगा.
मां ताराचंडी धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
शहर के पूर्वी-दक्षिणी छोर पर कैमूर पहाड़ी की वादियों में स्थित मां ताराचंडी धाम में रविवार को अष्टमी के अवसर पर दर्शनार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा. मां के जयकारा से कैमूर की वादी गूंजती रही. सुबह तीन बजे ही मंदिर का पट खुल गया. उस समय से दर्शनार्थियों की जां लंबी कतार लगी, वह देर शाम की आरती तक जमी रही. अष्टमी के दिन करीब 60 हजार से अधिक लोगों ने मां ताराचंडी के दर्शन किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें