11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिट फंड कंपनियों पर नजर रखेगी संयुक्त टीम : एसपी

सासाराम (नगर) : पश्चिम बंगाल में नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा पैसा लेकर भागने के आये मामले के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने नजर रखने के लिए संयुक्त टीम बनाया है. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि जिले में कार्यरत नन बैंकिंग कंपनियों की सूची बनाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दी गयी है. फिलहाल […]

सासाराम (नगर) : पश्चिम बंगाल में नन बैंकिंग कंपनियों द्वारा पैसा लेकर भागने के आये मामले के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने नजर रखने के लिए संयुक्त टीम बनाया है.

एसपी विकास वर्मन ने बताया कि जिले में कार्यरत नन बैंकिंग कंपनियों की सूची बनाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दी गयी है. फिलहाल जिले में एक भी चिट फंड के मामले सामने नहीं आये हैं.

सासाराम में एक मामला आया था, लेकिन जांच के बाद सही नहीं पाया गया. क्योंकि किसी ने आवेदन देने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियों पर नजर रखने के लिए डीएम से विमर्श हुआ है. इसमें संयुक्त टीम गठन करने का निर्णय लिया गया है. अगर कोई व्यक्ति लिखित शिकायत दर्ज कराता है, तो भागने वाले नन बैंकिंग कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि जिले में जीटीएफएस, पलस, वेलफेयर, एलकेसिस, माइक्रो फाइनेंस, कैशपर फाइनेंस कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, संकल्प परिवार इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रैमल फाइनांस समेत एक दर्जन से अधिक नन बैंकिंग कंपनियों की शाखा एवं उसके अभिकर्ता सासाराम, नोखा, बिक्रमगंज, कोचस, दिनारा,डेहरी समेत कई अन्य शहरों में काम कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि नन बैंकिंग कंपनियों से लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. सतर्कता से ठगे जाने की आशंका कम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें