हाजीपुर/भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक के भगवानपुर व घोसवर स्टेशन के बीच नवनिर्मित दोहरीकरण रेल लाइन पुल-पुलिया का निरीक्षण बुधवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान, मुख्य अभियंता संजीव वर्मा, सीएओ ब्रजेश कुमार, चीफ इंजीनियर संजीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, सीनियर वरिष्ठ मंडल दूरसंचार इंजीनियर, डिप्टी सीइटीआरडी, चीफ सिग्नल इंजीनियर हाजीपुर, वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार ने निरीक्षण किया. भगवनपुर से घोसवर तक ट्रॉली से चलकर ट्रैक, पुल-पुलिया रेल फाटक का निरीक्षण किया गया.
Advertisement
सीआरएस की जांच में मिलीं कई खामियां
हाजीपुर/भगवानपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक के भगवानपुर व घोसवर स्टेशन के बीच नवनिर्मित दोहरीकरण रेल लाइन पुल-पुलिया का निरीक्षण बुधवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खान, मुख्य अभियंता संजीव वर्मा, सीएओ ब्रजेश कुमार, चीफ इंजीनियर संजीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल रेल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन, सीनियर वरिष्ठ मंडल दूरसंचार इंजीनियर, डिप्टी सीइटीआरडी, चीफ सिग्नल […]
साथ ही ट्रैक पर गाड़ियों की रफ्तार कितनी होनी चाहिए, इसकी भी जांच की गयी. इस दौरान इन स्टेशनों के बीच पड़ने वाले समपार फाटकों को दुल्हन की तरह सजाया गया था.
कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने भगवनपुर स्टेशन में नवनिर्मित बैटरी रूम, आईपीएस रूम बूकिंग उंटर, इलेक्ट्रोनॉक्सि रूम का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशनों पर कई कमियों को देख कर विभागीय अधिकारियों को फटकार भी लगायी. उन्होंने स्टेशन मास्टर के नवनिर्मित छोटे कमरे पर नाराजगी व्यक्त की.
कुछ जगहों पर टूल बॉक्स पर कुछ भी नहीं लिखने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी. सीआरएस ने बताया कि दोहरीकरण की जांच में कई कमियों के कारण गति सीमा की जांच नहीं की जा सकी. जहां-जहां कमी मिली है, उसे दुरुस्त करने के लिए संबंधि विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
उन्होंने जल्द ही इसके चालू होने की उम्मीद जतायी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्लेटफॉर्म के दक्षिणी रेल गेट पर बनी सड़क में मानक से काफी कम मात्रा में सीमेंट का इस्तेमाल किये जाने की शिकायत की. लोगों ने शौचालय, पानी टंकी एवं साफ सफाई की मांग उच्चाधिकारियों से की गयी.
कुमोद कुमार सिंह, अमरेश कुमार, पूर्व मुखिया राजीव चौधरी, बिनोद कुमार, झप्पू चौधरी, ई नीरज कुमार संटू, अमित कुमार पांडेय सहित बाजार के व्यवसायियों ने एक मांग पत्र मंडल प्रबंधक को सौंपा. ऊपरी पुल फुट ओवरब्रिज के विस्तार पूर्वी बाजार में करने, पानी की व्यवस्था व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement