किसानों की समस्या और समाधान पर हुई चर्चा
अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के चिलबिला गांव में सोमवार की शाम जनप्रतिनिधियों व किसानों से क्षेत्र के विकास पर चर्चा कर समीक्षा की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया हरिद्वार प्रसाद ने की. संचालन जदयू नेता बसंत कुमार राय ने किया. चर्चा के दौरान किसानों की समस्या व निदानों पर चर्चा हुई. चर्चा में राज्य सरकार की […]
अकोढ़ीगोला : डेहरी प्रखंड के चिलबिला गांव में सोमवार की शाम जनप्रतिनिधियों व किसानों से क्षेत्र के विकास पर चर्चा कर समीक्षा की गयी. इसकी अध्यक्षता मुखिया हरिद्वार प्रसाद ने की. संचालन जदयू नेता बसंत कुमार राय ने किया.
चर्चा के दौरान किसानों की समस्या व निदानों पर चर्चा हुई. चर्चा में राज्य सरकार की विकास की नीतियों व क्रियावन्वय कराने में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के दायित्यों को निर्वाह करने और जोर दिया गया. इस दौरान आयोजक बसंत कुमार ने सभी अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया. उन्होंने जदयू के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर चलती है. इसमें बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पार्टियों के नीति सिद्धांतों को मानने वाले बहुत लोग होते हैं. लेकिन चुनाव के समय वोटरों को बूथ तक ले जाने में बूथ लेबल के कार्यकर्ता की सक्रियता पार्टी के हार-जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.
इसलिए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलना चाहिए. मौके पर सांसद महाबली सिंह, जदयू नेता बिश्वनाथ सिंह, पप्पू पटेल, राजू गुप्ता, विकास कुमार सिंह, अरुण शर्मा, अशोक चंद्रवंशी, लालू चौधरी, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह उर्फ मीकू सिंह, मुखिया ददन पासवान, लोजपा नेता रणविजय सिह, बिनय सिंह, सांसद पुत्र अक्षय सिंह आदि मौजूद थे.