अरुण शर्मा नवीनगर विस क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त
डेहरी नगर : जदयू पार्टी कार्यालय पटना द्वारा मंगलवार को नवीनगर विधानसभा के प्रभारी के रूप में छात्र नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण शर्मा को जिम्मेदारी दी गयी. काराकाट लोकसभा के सांसद महाबली सिंह व रोहतास जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रवंशी ने उन्हें पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी पर पार्टी की ओर से बधाई दी. प्रभारी नियुक्त होने […]
डेहरी नगर : जदयू पार्टी कार्यालय पटना द्वारा मंगलवार को नवीनगर विधानसभा के प्रभारी के रूप में छात्र नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण शर्मा को जिम्मेदारी दी गयी. काराकाट लोकसभा के सांसद महाबली सिंह व रोहतास जिलाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रवंशी ने उन्हें पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी पर पार्टी की ओर से बधाई दी.
प्रभारी नियुक्त होने के बाद अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव को लेकर नवीनगर विधानसभा में वह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. प्रत्येक बूथ पर एक अध्यक्ष, एक सचिव होना अति आवश्यक है. इससे पार्टी में मजबूती आयेगी. हम सभी मिल कर वार्ड अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चला कर संगठन को मजबूती के लिए प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे.
डेहरी नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो, प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ,वरिष्ठ नेता विनोद सिंह, लल्लु चौधरी, सुभाष चंद्रवंशी, दीपक शर्मा, सरफराज आलम, धीरज चौधरी, सादिक जाफर ने अरुण शर्मा को नवीनगर विधानसभा के प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी.