खाद्य आपूर्ति में किसी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
डेहरी नगर : बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने डेहरी स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में जदयू कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक के दौरान अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर […]
डेहरी नगर : बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन साहनी ने डेहरी स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में जदयू कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक की. बैठक के दौरान अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को उत्साहित, जागरूक व विधानसभा चुनाव क्षेत्र में पार्टी की बागडोर को मजबूती से थामने के उद्देश्य से निर्देशित किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू को बड़ी जीत दिलाने व नीतीश कुमार को पुनः बिहार के विकास की बागडोर सौंपने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह प्रतिबंध हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को जागरूक करने के लिए पार्टी द्वारा कई कार्यक्रम व अभियान चलाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति बिहार बिहार में बहुत हद तक सुधार हुआ है.
आम लोगों तक जो लाभार्थी हैं उनके पास सीधे राशन पहुंचाने के लिए कई सारे प्रयास किये जा रहे हैं. पॉस मशीन भी लगाये जा रहे हैं. किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटूर पांडे, प्रदेश महासचिव दीपक निषाद, खाद आपूर्ति पदाधिकारी संजय सोनी, दीपक सोनी, अखिलेश कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, धीरज चौधरी, जुनेद अंसारी, राजेश जैन, दिनेश निषाद, बबन महतो, शिकारी चौधरी, विक्की सोनी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.