छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

अकबरपुर : थाना क्षेत्र के वाजितपुर बंजारी गांव में रविवार की शाम छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहनेवाले श्री भुइयां ने मेरी बच्ची को अपने घर से खैनी का डिब्बा लाने के बहाने घर के अंदर भेजा और जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2019 8:58 AM

अकबरपुर : थाना क्षेत्र के वाजितपुर बंजारी गांव में रविवार की शाम छह वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहनेवाले श्री भुइयां ने मेरी बच्ची को अपने घर से खैनी का डिब्बा लाने के बहाने घर के अंदर भेजा और जब घर के अंदर वह गयी, तो दरवाजा बंद कर दिया.

उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची किसी तरह भाग कर घर आयी. आधी रात को डर से रोने लगी, तभी उसकी मां ने उससे बहला-फुसला कर उससे पूछा, तो उसने बताया कि मेरे साथ पड़ोस के श्री भुइयां ने गलत हरकत किया है.
सुबह होते ही परिजन दुष्कर्मी को मारने-पीटने लगे. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना के विधि व्यवस्था प्रभारी विजेंद्र प्रताप सिंह ने दुष्कर्मी श्री भुइयां को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पीड़िता को उसके माता-पिता के साथ इलाज व जांच के लिए डेहरी महिला थाना भेजा गया है, जहां पीड़िता की जांच व इलाज महिला चिकित्सक की देखरेख में अनुमंडल अस्पताल में डेहरी में होगी. वहीं डेहरी स्थित महिला थाना में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version