सासाराम : आबादी के हिसाब से सत्ता में देनी होगी हिस्सेदारी : अली अनवर

सासाराम ऑफिस : पसमांदा समाज किसी के खूंटे में बंधा हुआ नहीं है. किसी को भी उसे टेकेन फॉर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए. यानी हमारे साथ रहेंगे, नहीं तो जायेंगे कहां. ऐसा हमारे समाज के बारे में किसी को मुगालता नहीं पालना चाहिए. उक्त बातें ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 7:18 AM
सासाराम ऑफिस : पसमांदा समाज किसी के खूंटे में बंधा हुआ नहीं है. किसी को भी उसे टेकेन फॉर ग्रांटेड नहीं लेना चाहिए. यानी हमारे साथ रहेंगे, नहीं तो जायेंगे कहां. ऐसा हमारे समाज के बारे में किसी को मुगालता नहीं पालना चाहिए. उक्त बातें ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने कहीं.
अनवर रविवार को शहर के कुशवाहा सभा भवन में आयोजित पसमांदा जगाओ, देश बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार का पसमांदा समाज जाग गया है. आबादी के हिसाब से उसे सत्ता-प्रशासन में हिस्सेदारी देनी होगी. अनवर ने कहा कि महाज शुरू से हर तरह की तंगनजरी और सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version