सासाराम : प्रभात खबर के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के संत पॉल स्कूल व संत जोसेफ स्कूल में क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ. स्कूल स्तर के क्विज की लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग किया. छात्रों ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. गौरतलब हो कि, क्विज कॉन्टेस्ट में 50 आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे, जिनको हल करने के लिए 45 मिनट का समय प्रतिभागियों को दिया गया था. प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ओएमआर सीट का उपयोग किया गया था, जिसमें बने बॉक्स को पेन से कलर करना था.
Advertisement
प्रभात खबर के क्विज कॉन्टेस्ट में छात्रों ने दिखाया टैलेंट
सासाराम : प्रभात खबर के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के संत पॉल स्कूल व संत जोसेफ स्कूल में क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ. स्कूल स्तर के क्विज की लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग किया. छात्रों ने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. गौरतलब हो कि, क्विज कॉन्टेस्ट में 50 आब्जेक्टिव प्रश्न […]
दोनों स्कूलों में आयोजित हुई इस क्विज प्रतियोगिता में शामिल होनेवाले छात्रों में काफी उत्साह दिखा. परीक्षा सख्त माहौल में ली गयी. परीक्षा शुरू होने से पूर्व क्विज कॉन्टेस्ट में शामिल छात्रों को प्रभात खबर की ओर से क्विज में शामिल होने का प्रमाणपत्र के साथ लग्जर कंपनी का पेनसेट उपहार में मिला. स्कूलों के निदेशक, प्राचार्य व शिक्षकों ने प्रभात खबर के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों में प्रतियोगिताओं के प्रति लगाव को बढ़ाने, उन्हें नयी जानकारियों से अवगत कराने के लिए इस प्रकार का आयोजन बहुत जरूरी है.
प्रभात खबर खबरों के साथ अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करता है. संत पॉल स्कूल के एसपी वर्मा ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. अगर प्रतिस्पर्धा में हमें आगे रहना है, तो हमें उसके लिए तैयार होना होगा. तैयारी के लिए इस प्रकार की क्विज प्रतियोगिताएं हमेशा मददगार साबित होती हैं.
प्रभात खबर इस प्रकार की प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद का पात्र है. वहीं संत जोसेफ स्कूल के निदेशक संतोष कुमार ने कहा कि बच्चों को किसी मुकाम को हासिल करने के लिए प्रतियोगिता में शामिल होना ही पड़ेगा. जब तक हम अभी से इसकी तैयारी नहीं करेंगे, तब तक हम सफल नहीं हो पायेंगे. प्रतियोगिताओं में घटनाक्रम बहुत मायने रखता है. इसलिए हमें हर प्रकार की घटनाओं को याद कर उन्हें लिख लेना चाहिए.
इससे यह फायदा मिलेगा कि प्रतियोगिताओं में घटनाक्रम के संबंध में ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं. प्रभात खबर धन्यवाद का पात्र है. हर वर्ष प्रभात खबर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करा छात्रों को प्रतियोगिताओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास करता है.
क्विज कॉन्टेस्ट में शामिल छात्रों को प्रमाणपत्र के साथ मिला लग्जर कंपनी का पेनसेट, हुए गदगद
क्विज कॉन्टेस्ट में पूछे गये 50 आब्जेक्टिव प्रश्न, हल करने के लिए 45 मिनट का दिया गया समय
तीन ग्रुपों में हुई प्रतियोगिता
संत पॉल स्कूल व संत जोसेफ स्कूल में प्रभात खबर क्विज कॉन्टेस्ट तीन ग्रुपों पहला ग्रुप सुपर जूनियर, जूनियर व सीनियर ग्रुप में बांट कर लिया गया. सुपर जूनियर में वर्ग थ्री टू फाइव, जूनियर ग्रुप वर्ग छह से आठ व सीनियर ग्रुप वर्ग नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement