चप्पलें पहन कर देनी होगी एसटेट की परीक्षा

सासाराम : जिले के 11 केंद्रों पर 28 जनवरी से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली के लिए होने वाली पात्रता परीक्षा (एसटेट) को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई सख्त कदम उठाये गये हैं. परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर परीक्षा देनी होगी, क्योंकि परीक्षा केंद्र के अंदर जूता-मोजा, घड़ी पहन कर आने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2020 6:53 AM

सासाराम : जिले के 11 केंद्रों पर 28 जनवरी से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली के लिए होने वाली पात्रता परीक्षा (एसटेट) को कदाचार मुक्त बनाने के लिए कई सख्त कदम उठाये गये हैं. परीक्षार्थियों को चप्पल पहन कर परीक्षा देनी होगी, क्योंकि परीक्षा केंद्र के अंदर जूता-मोजा, घड़ी पहन कर आने पर रोक लगायी गयी है.

साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा के दौरान सभी कैंडिडेट का फोटो खींचा जायेगा और बायोमीटरिक उपस्थिति बनेगी.
प्राप्त जानकारियों से बनाये गये केंद्र पर उस कॉलेज या स्कूल का कोई शिक्षक परीक्षा में वीक्षण की ड्यूटी नहीं करेगा. इसके अलावा सभी केंद्र पर जैमर लगाया जायेगा. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, किसी भी तरह के कागजात परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. दिव्यांग छात्रों के लिए नीचे वाले क्लास रूम में परीक्षा का इंतजाम किया जायेगा. गौरतलब है कि परीक्षा दो पालियों में होगी.
प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम 4.30 बजे तक ली जायेगी. ढाई घंटे की परीक्षा में कुल 10053 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनमें पहली पाली 3978 पुरुष व 3605 महिला परीक्षार्थी तथा दूसरी पाली में 1792 पुरुष व 678 महिला परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगी.
ओएमआर पर होगा डिटेल्स : प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार की एसटेट परीक्षा में ओएमआर शीट पर कैंडिडेट का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, जन्मतिथि, लिंग, विषय कोड, विषय, फोटो सहित सभी विवरण पहले से ही प्रिंटेड रहेगा. इस वर्ष महिला व पुरुष के लिए जिले में अलग-अलग सेंटर बनाये गये हैं. जहां पुरुष के लिए छह सेंटर बनाये गये हैं. वहीं महिलाओं के लिए पांच सेंटर हैं.
पहली पाली में माध्यमिक शिक्षक के लिए परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए परीक्षा होगी. माध्यमिक शिक्षक के लिए स्नातक के साथ बीएड तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए स्नातकोत्तर के साथ बीएड आवेदक ही परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे.
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बनाये गये केंद्र में श्री शंकर कॉलेज तकिया सासाराम, श्री शंकर स्कूल तकिया सासाराम, शेरशाह कॉलेज सासाराम, एबीआर फाउंडेशन स्कूल नेकरा सासाराम, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज सासाराम, शेरशाह सूरी इंटर स्कूल अड्डा रोड सासाराम शामिल है.
वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास विद्यालय रौजा रोड सासाराम, संत पॉल स्कूल सिविल लाईन सासाराम, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम, रामा जैन गर्ल्स हाई स्कूल धर्मशाला रोड सासाराम तथा एसपी जैन कॉलेज सासाराम को केंद्र बनाया गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एसटेट की परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 11 सेंटरों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली जायेगी.
प्रेमचंद्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version