रोहतास में चोर का शोर मचाकर लाठी-डंडे से पीट युवक की हत्या

सासाराम नगर : शहर से सटे शिवसागर थाने के जंजरा गांव में शनिवार की रात ससुराल आये एक युवक को ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला. मृतक दरिगांव थाने के नौगाई गांव निवासी मानिकचंद सिंह का पुत्र विकास सिंह (35 वर्ष) बताया जाता है. विकास खेती-किसानी करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2020 8:28 AM
सासाराम नगर : शहर से सटे शिवसागर थाने के जंजरा गांव में शनिवार की रात ससुराल आये एक युवक को ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला. मृतक दरिगांव थाने के नौगाई गांव निवासी मानिकचंद सिंह का पुत्र विकास सिंह (35 वर्ष) बताया जाता है. विकास खेती-किसानी करता था और दो-तीन वर्षों से ससुरालवालों से विवाद चल रहा था. हत्या में ससुराल पक्ष के लोग संदेह के घेरे में हैं.
थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शुरुआती जांच में जाहिर होता है कि हत्या बदला लेने के लिए की गयी है. जंजरा गांव में ससुराल आये युवक की लाठी-डंडे से पीट कर बेरहमी से हत्या की गयी है. पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया. अब तक एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी है. हत्या कैसे हुई और किसने की इस मामले की जांच की जा रही है.
बधार में ले जाकर युवक को मार डाला‍
थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शनिवार की रात करीब 11:30 बजे आठ की संख्या में अपराधियों ने गांव के ही स्वर्गीय लक्ष्मण यादव के 40 वर्षीय बेटे ददन यादव को घर से खींच कर बाहर निकाल कर ले गये.
अपराधियों ने युवक का गला घोटने के बाद चाकू से गोद कर बाद में शव को कुएं में डालने के बाद ऊपर से पुआल डाल दिया. इधर, परिजनों की चीख-पुकार पर ग्रामीण जुटे व पूरी रात तलाश करते रहे. रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर कुएं पर पड़ी. कुएं में ताजा पुआल देख शक हुआ, तो ग्रामीणों ने कुएं से पुआल निकाल शव को बाहर निकाला. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी ने बताया कि युवक की गला दबा व चाकू से गोद कर हत्या की गयी है. उसे घर से निकाल बधार में ले जाकर हत्या करने के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version