धान खरीद को लेकर पैक्स संचालक परेशान
सासाराम ग्रामीण : जिले में इस वर्ष खेती पर कुदरत का कहर बरपा है. मौसम के उतार चढ़ाव का ऐसा असर रहा कि कई किसानों का धान अबतक पूर्ण रूप से घर नहीं पहुंच पाया है, जिसके कारण खरीदारी भी काफी देर से शुरू हुई. जैसे-जैसे धान की खरीदारी रफ्तार पकड़ रही है, वैसे-वैसे खरीदारी […]
सासाराम ग्रामीण : जिले में इस वर्ष खेती पर कुदरत का कहर बरपा है. मौसम के उतार चढ़ाव का ऐसा असर रहा कि कई किसानों का धान अबतक पूर्ण रूप से घर नहीं पहुंच पाया है, जिसके कारण खरीदारी भी काफी देर से शुरू हुई. जैसे-जैसे धान की खरीदारी रफ्तार पकड़ रही है, वैसे-वैसे खरीदारी को लेकर तरह-तरह के हथकंडे शुरू हो गये है.
सासाराम प्रखंड के नवल किशोर सिंह,जयशंकर कुमार, अभीनाश तिवारी व मंजी सिंह बताते है कि पैक्सों को इन्फोर्समेंट के लिए सहकारिता विभाग ने बाजाप्ता दर निर्धारित कर दिया है.
एक पैक्स से एक क्विंटल धान के इन्फोर्समेंट के लिए 15 रुपये निर्धारित कर दिया है. बेचारे पैक्स संचालक परेशान हैं. बैंक से सीसी करायी है. उसका सूद बढ़ेगा. और अगर इन्फोर्समेंट के लिए सहकारिता में रुपये नहीं देते हैं, तो धान गोदाम में ही रह जायेगा.
ऐसे में उन्हें मजबूरन इन्फोर्समेंट के लिए रुपये देने पड़ रहे हैं. हालांकि इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी समरेश कुमार इस व्यवस्था को सिरे से नकारते हुए कहते हैं कि अगर कोई इन्फोर्समेंट के लिए पैक्स से रुपये वसूल रहा है, तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.