सीआरपीएफ के गणेश को पहला गोल्ड
डेहरी नगर : 20वीं ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता 2019 में बीएमपी टू के मैदान में प्रतियोगिता के पहले दिन 15 गज की दूरी से घुटने के बल बैठ निशाना लगाने में सीआरपीएफ ने दो मेडल अपने खाते में किया. सीआरपीएफ के गणेश एसएन को गोल्ड व सुरेश माली को ब्रॉन्ज मेडल मिला. सिल्वर व ब्रॉन्ज […]
डेहरी नगर : 20वीं ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता 2019 में बीएमपी टू के मैदान में प्रतियोगिता के पहले दिन 15 गज की दूरी से घुटने के बल बैठ निशाना लगाने में सीआरपीएफ ने दो मेडल अपने खाते में किया. सीआरपीएफ के गणेश एसएन को गोल्ड व सुरेश माली को ब्रॉन्ज मेडल मिला.
सिल्वर व ब्रॉन्ज के लिए एनएसजी के जितेंद्र कुमार व सीआरपीएफ के सुरेश माली के बीच कड़ी प्रतियोगिता हुई, जिसमें एनएसजी के जितेंद्र ने अपने नाम सिल्वर मेडल किया. इसकी जानकारी प्रतियोगिता के पीआरओ ने विज्ञप्ति जारी कर दी.
15 गज की दूरी से घूटने के बल बैठ निशाना प्रतियोगिता में राजस्थान के हिम्मत सिंह, संपत राम व सुभाष चंद, ओड़िशा के संतोष नारायण व मानस पांडा, बीएसएफ के अमित कुमार व हरीश सैनी , आईटीबीपी के बीपीन सिंह व प्रेम प्रकाश बीस्ट, तामिलनाडु के आर विनोथ कुमार व रूकूमंगथान, आसाम राइफल्स के पवन कुमार थामी व यीम्नोक यांचू, महाराष्ट्र के एबी बंदगर, एसएसबी के दिनश कुमार व बलीस्टर धम, केरल पुलिस के बीजूलाल वी, एनएसजी के मंजीत, सीआरपीएफ के राम निवास ने भाग लिया.