अवैध खनन पर सख्त हुई पुलिस
सासाराम (नगर) : अवैध खनन में संलिप्त, चाहे वह विस्फोटकों के सप्लायर हो, पत्थर के अवैध कारोबारी या फिर वर्चस्व में गोली चलाने वाले. अब पुलिस सबकी खैरियत लेने का काम करेगी. शुक्रवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फाजिलपुर व वजीरगंज गांव के लोगों के बीच अवैध खनन को लेकर चली गोली में शामिल […]
सासाराम (नगर) : अवैध खनन में संलिप्त, चाहे वह विस्फोटकों के सप्लायर हो, पत्थर के अवैध कारोबारी या फिर वर्चस्व में गोली चलाने वाले. अब पुलिस सबकी खैरियत लेने का काम करेगी. शुक्रवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फाजिलपुर व वजीरगंज गांव के लोगों के बीच अवैध खनन को लेकर चली गोली में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार की देर शाम घंटों छापेमारी हुई. एएसपी (अभियान) मो सुहैल के नेतृत्व में पुलिस फाजिलपुर व वजीरगंज के अलावा कई अन्य गांवों में छापेमारी कर गोली चलाने वाले को अपने गिरफ्त में लेने की कोशिश.
फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. अभियान (एसपी) के मुताबिक ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने खनन कार्य को लेकर आये दिन गोली चलाने वालों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. निर्देश के आलोक में करवंदिया से सटे पहाड़ी के तलहटी में बसे फाजिलपुर, वजीरगंज समेत कुछ गांवों को खंगाला गया. यह अभियान अगले कुछ दिनों तक चलेगा, ताकि बात-बात में गोली चलाने वालों को पकड़ कर जेल भेजा जा सके.