12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगे आइए, हम आपके साथ हैं

सासाराम कार्यालय : पुलिस आम जनता के सहयोग से ही अपना काम करती है और अपराध पर लगाम कसने में पब्लिक की अहम भूमिका होती है. आप आगे आये, तो पुलिस दो कदम आगे बढ़ कर सहयोग करने के लिए तैयार है. उक्त बातें रोहतास एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने मां ताराचंडी धाम में नगर […]

सासाराम कार्यालय : पुलिस आम जनता के सहयोग से ही अपना काम करती है और अपराध पर लगाम कसने में पब्लिक की अहम भूमिका होती है. आप आगे आये, तो पुलिस दो कदम आगे बढ़ कर सहयोग करने के लिए तैयार है. उक्त बातें रोहतास एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने मां ताराचंडी धाम में नगर पूजा समिति द्वारा आयोजित पुलिस-पब्लिक मैत्री कार्यक्रम में कही.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम आरके झा ने कहा कि आज के परिवेश में पुलिस की भूमिका बढ़ी है, तो आम लोगों की जिम्मेवारी भी पहले के मुकाबले बढ़ गयी है. जिप अध्यक्षा प्रमीला सिंह ने कहा कि अब वह जमाना गया, जब पुलिस का खौफ आम लोगों में व्याप्त होता था.

आज पुलिस पब्लिक के साथ मैत्री संबंध बना कर लोगों का विश्वास बहाल कर रही है. ताराचंडी धाम में पुलिस पिकेट स्थापित कराने की मांग एक बार फिर उठी. नगर पूजा समिति और मां ताराचंडी कमेटी ने धाम पर सुरक्षा के लिहाज से इसे जरूरी कदम बताया. जिस पर विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह और विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया था. जल्द ही सरकार के स्तर से इस पर निर्देश आने पर धाम परिसर में पुलिस पिकेट की स्थापना करायी जायेगी.
हालांकि, एसपी ने बताया कि अभी पांच जवानों को धाम की सुरक्षा में तैनात किया गया है, वहीं पर्व-त्योहार के मौके पर अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी लगाया जायेगा. वहीं दुर्गापूजा के दौरान ईल गीतों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के साथ ही नवरात्रि में मांस-मछली व शराब के बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी. एसपी व डीएम ने ईल गीतों व डीजे पर रोक लगाने के साथ शराब बंदी पर विचार करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें