जदयू के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कई मामलों पर हुई चर्चा
सासाराम (कार्यालय) : जदयू को जिला स्तर पर मजबूत बनाने और आगामी चुनावों में सफलता दिलाना मेरा एकमात्र उद्देश्य है. पार्टी में सभी की बातों को सुना जायेगा और सभी के राय-मशविरा के बाद ही निर्णय लिया जायेगा.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर आगे बढ़ रहा है. आने वाले दिनों में हमारे ऊपर और बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहना होगा. ये बातें जदयू के जिलाध्यक्ष राजेश्वर राज ने स्थानीय जीबी वाटिका में आयोजित जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. इसमें जिले के लगभग सभी विधायक, विधान पार्षद व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व कार्यकर्ता शामिल हुए.
दिनारा के विधायक जय कुमार सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा. गौरतलब है कि एक माह पहले ही रोहतास जिलाध्यक्ष के रूप में राजेश्वर राज को मनोनीत किया गया है. अध्यक्ष बनने के बाद जिला में यह पहला कार्यक्रम है. सम्मेलन को चेनारी विधायक श्याम बिहारी राम, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, करगहर विधायक रामधनी सिंह, अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या रजिया कामिल अंसारी, महिला आयोग की सदस्या सबिता नटराज सहित कई वरीय नेताओं ने संबोधित किया.
संवाददाताओं के सवालों के जवाब देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में विक्षुब्ध नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है. हमारे नेता नीतीश कुमार हैं उनके निर्देश पर संगठन को विस्तार देने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा. एनडीए के भविष्य पर जिलाध्यक्ष नपे तुले जवाब देते नजर आये.
एक तरफ शहर में पार्टी का सम्मेलन चल रहा था वही दूसरी ओर कुछ विक्षुब्ध नेता पार्टी की कलई खोल रहे थे. इसमें जिले में दो विधायकों के बीच खींचतान की बातें स्पष्ट रूप से सामने आ रही थी. सम्मेलन में प्रखंड, जिला कार्यकारिणी और राज्य परिषद के सदस्यों के रूप में चुने गये नेताओं के नाम बताये गये.
इसमें सभी जातियों के लोगों को प्रतिनिधित्व देने की बात कही गयी है. कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. जिनमें प्रदेश सचिव राजू गुप्ता, अनिल सिंह, अरविंद सिंह, प्रो सुभाष चंद्रशेखर, राम अवतार सिंह, अरविंद राय, गुप्तेश्वर सिंह, बनारसी सिंह, उदय प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, बबलू सिंह, राकेश शर्मा, धनंजय शर्मा, राम प्रवेश कुशवाहा आदि शामिल हुए.