आखिर खुला आरटीपीएस काउंटर
तिलौथू (रोहतास): अंचल कार्यालय का आरटीपीएस काउंटर दो दिनों के बाद गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में खुला. इसके पूर्व एसटीएफ जवानों द्वारा पिछले मंगलवार को आरटीपीएस के कार्यपालक सहायक अमित कुमार के साथ आवेदन करने के सवाल पर उठे विवाद के बाद उसकी जम कर धुनाई कर दी गयी थी. इसके विरोध में आरटीपीएस […]
तिलौथू (रोहतास): अंचल कार्यालय का आरटीपीएस काउंटर दो दिनों के बाद गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में खुला. इसके पूर्व एसटीएफ जवानों द्वारा पिछले मंगलवार को आरटीपीएस के कार्यपालक सहायक अमित कुमार के साथ आवेदन करने के सवाल पर उठे विवाद के बाद उसकी जम कर धुनाई कर दी गयी थी.
इसके विरोध में आरटीपीएस कर्मचारी राज किशोर व अमित कुमार ने यह कह कर कामकाज ठप कर दिया कि सुरक्षा व्यवस्था के बगैर काम नहीं करेंगे. इस बीच आय, जाति व आवास समेत अन्य प्रमाणपत्र के आवेदन जमा करने वालों की लंबी कतार लग गयी.
आवेदन कर्ता के शोर-शराबे को देखते हुए तुरंत अंचल गार्ड की व्यवस्था की गयी. इसके बाद आवेदन लेने का काम शुरू हुआ. वहीं, मौजूद पतलुका ग्राम निवासी धनजी, भदोखरा के बलवंत कुमार, रितु कुमारी व बालरती शर्मा ने बताया कि विगत तीन दिनों से आवेदन जमा करने को लेकर काफी परेशानी ङोल चुके हैं. लेकिन, गुरुवार को आरटीपीएस काउंटर खुलने के बाद भी सीओ नजर नहीं आये.