Advertisement
17 प्रखंडों को मिले नये बीडीओ
सासाराम (नगर) : सरकार ने जिले 19 में से 17 प्रखंडों में नये प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की तैनाती की है. सभी को तीन दिनों के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इन अधिकारियों को की बहाली आरडीओ के रूप में हुई थी, जिन्हें सरकार ने प्रशिक्षण के बाद बीडीओ बनाया गया है. […]
सासाराम (नगर) : सरकार ने जिले 19 में से 17 प्रखंडों में नये प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) की तैनाती की है. सभी को तीन दिनों के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इन अधिकारियों को की बहाली आरडीओ के रूप में हुई थी, जिन्हें सरकार ने प्रशिक्षण के बाद बीडीओ बनाया गया है.
कुछ अधिकारियों को उक्त प्रखंडों में ही छोड़ दिया हैं, जबकि शेष को नये प्रखंडों में भेजा गया है. इनमें विजय कुमार मिश्र को सासाराम, विजय कुमार जायसवाल को शिवसागर, राजेश कुमार को चेनारी,सैयद सरफुजुद्दीन अहमद को करगहर,सुशील कुमार को कोचस, मनोज कुमार को नोखा, पंकज कुमार उपाध्याय को डेहरी, सुशील कुमार अकोढ़ीगोला, अरुण कुमार सिंह को तिलौथू, प्रदीप कुमार को रोहतास, प्रमोद कुमार नौहट्टा, राजू कुमार को रजपुर, संजय कुमार को नासरीगंज, अशोक कुमार जिज्ञासु को काराकाट, राकेश कुमार चौबे को बिक्रमगंज, रितेश कुमार सिंह को दावथ व रंजीत कुमार सिंह को दिनारा प्रखंड बीडीओ बनाया गया हैं. संझौली व सूर्यपुरामें पुराने बीडीओ की ही छोड़ दिया गया है.उधर, राज्य सरकार ने सासाराम में कार्यरत शालिनी प्रज्ञा को आरा के दुल्हिन बाजार प्रखंड का बीडीओ बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement