12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव को लेकर प्रशिक्षण आज

सासाराम : जिले में पैक्स चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनावकर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार को जनता दरबार हॉल व शेरशाह सुरी इंटरस्तरीय विद्यालय में होगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के आधार पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों व चुनावकर्मियों को निर्देशित किया गया है. इसके अनुसार, प्रशिक्षण मंगलवार को […]

सासाराम : जिले में पैक्स चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चुनावकर्मियों का प्रशिक्षण मंगलवार को जनता दरबार हॉल व शेरशाह सुरी इंटरस्तरीय विद्यालय में होगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के आधार पर सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों व चुनावकर्मियों को निर्देशित किया गया है. इसके अनुसार, प्रशिक्षण मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में होगा.

पैक्स चुनाव में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सदस्यों को मिला कर 12 लोगों का चुनाव प्रत्येक पैक्स में करना है. जहां प्रशिक्षण में कोषांग प्रभारियों समेत अन्य कर्मियों को चुनाव की तकनीकी जानकारी देने के साथ ही वोटिंग के बारे में जानकारी दी जायेगी. जनता दरबार हॉल में जहां मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा, वहीं शेरशाह सुरी इंटर स्तरीय विद्यालय में मास्टर प्रशिक्षक के स्प में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पदाधिकारी रहेंगे.

वहीं, 24 सितंबर को दो पालियों में पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान पदाधिकारियों व मतगणनाकर्मियों का प्रशिक्षण होगा, जिन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर प्रशिक्षक करेंगे. प्रशिक्षण शिविर में सभी विभागीय कर्मचारियों व चुनाव में ड्यूटी पर लगे अधिकारियों को रहना अनिवार्य है. अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को विभागीय कार्रवाई से गुजरना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें