जिले में बनेंगे 47 नये बूथ

सासाराम कार्यालय : पिछले 11 सितंबर को नये मतदान केंद्रों सहित बूथों का प्रारूप प्रकाशित किया गया था. इसमें 16 सितंबर तक राजनैतिक दलों व अन्य लोगों को दावा-आपत्ति दर्ज कराना था. जिले के सात विधानसभा सीटों में से दो चेनारी व नोखा विधानसभा में कोई आपत्ति नहीं आयी, जबकि बाकी अन्य पांच विधानसभा सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 2:07 AM

सासाराम कार्यालय :

पिछले 11 सितंबर को नये मतदान केंद्रों सहित बूथों का प्रारूप प्रकाशित किया गया था. इसमें 16 सितंबर तक राजनैतिक दलों व अन्य लोगों को दावा-आपत्ति दर्ज कराना था. जिले के सात विधानसभा सीटों में से दो चेनारी व नोखा विधानसभा में कोई आपत्ति नहीं आयी, जबकि बाकी अन्य पांच विधानसभा सीटों पर कुल 11 लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी थी. इसका निवारण करते हुए जिलाधिकारी ने अंतिम सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी है. बैठक में उपस्थित विधायकों व सांसदों के प्रतिनिधि के अलावा राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों ने भी अपनी-अपनी राय दी. बैठक में आरके झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, देवव्रत मिश्रा, डीपीआरओ सुरेंद्र कुमार पांडेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव नारायण सिंह यादव, विजय कुमार मंडल समेत सभी विधायकों के प्रतिनिधि व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा डीएम ने पैक्स चुनाव को लेकर कोषांग प्रभारियों से लेकर चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्वक माहौल में चुनाव कराने के लिए टास्क दिये.

पैक्स चुनाव में किसी तरह की धांधली न हो और संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगाहें रखने के साथ ही प्रत्याशियों के आचार- व्यवहार व आचार संहिता के पालन पर भी जोर दिया. वहीं, एक अन्य बैठक जो शहर में जाम की समस्या को दूर करने को लेकर थी, वह कतिपय कारणों से स्थगित कर दी गयी. खनन क्षेत्र में अवैध कार्रवाई को लेकर डीएसपी व सदर एसडीओ के छापेमारी अभियान में होने से बैठक पूरी नहीं हो सकी. हालांकि डीएम ने बताया कि बैठक कल होगी जिसमें मुख्य रूप से शहर में रोज- रोज लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने के साथ ही अतिक्रमण हटाने के साथ फुटपाथी दुकानदारों की समस्या पर विचार विमर्श किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version