15 को यात्रियों को समर्पित होगा फुट ओवरब्रिज
सासाराम (नगर) : पिछले चार साल से रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन 15 जून को स्थानीय सांसद सह लोक सभाध्यक्ष मीरा कुमार करेंगी. समारोह में पूर्व मध्य रेल के जीएम के अलावा जोन कार्यालय व मंडल कार्यालय के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके मद्देनजर मुगलसराय मंडल के प्रबंधक अनूप कुमार ने […]
सासाराम (नगर) : पिछले चार साल से रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन अतिरिक्त फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन 15 जून को स्थानीय सांसद सह लोक सभाध्यक्ष मीरा कुमार करेंगी. समारोह में पूर्व मध्य रेल के जीएम के अलावा जोन कार्यालय व मंडल कार्यालय के तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसके मद्देनजर मुगलसराय मंडल के प्रबंधक अनूप कुमार ने दल-बल के साथ बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया. स्पेशल ट्रेन से पहुंचे डीआरएम ने बचे काम को अगले दो दिनों में पूरा कर लेने का आदेश कार्य एजेंसी को दिया.
प्रबंधक श्री कुमार ने इसके अलावा स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश स्थानीय रेलवे प्रशासन को दिया, ताकि उद्घाटन में किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. संवाददाताओं से बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि भभुआ रोड तक प्रस्तावित पटना-डेहरी व आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन चलाने में और दो-तीन माह का समय लग सकता है.
क्योंकि, स्टेशन पर टर्मिनल व कोंच की रख रखाव समेत अन्य सुविधाओं को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है. यात्रियों द्वारा बुकिंग पर्यवेक्षक पर बुकिंग काउंटर पर दलालों को प्रश्रय देने का लगाये गये आरोप पर उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी की भूमिका की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डीआरएम के साथ सीनियर डीएम संजय कुमार, सीनियर डीसीएम संजय कुमार, आरपीएफ के सहायक समादेष्टा आरके सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार, आरपीएफ के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह समेत डीआरएम ऑफिस के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब कि 3.20 करोड़ की लागत से बने एफओबी को बनने में लगभग चार साल का समय लगा है. यह योजना वित्तीय वर्ष 2008- 2009 में स्वीकृत थी.