सासाराम (नगर) : दरिगांव थाने के सासाराम-दरिगांव पथ पर बड़ुई मोड़ के पास मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. मरनेवालों में दादी व पोता भी शामिल हैं. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सासाराम-दरिगांव पथ पर बड़ुई मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हुई.
इसमें करसेरूआ के 23 वर्षीय संतोष कुमार, उनकी दादी 70 वर्षीया बासकली कुंवर व सोनगांवां के 25 वर्षीय टुनटुन दुबे की मौत हो गयी. संतोष कुमार की मौत सदर अस्पताल पहुंचने के बाद हुई. हादसे में सुनील कुमार सिंह (सोनगांवां) व तेज बहादुर सिंह (करसेरूआ) गंभीर रूप से घायल हो गये.