38 साल का सूखा हुआ खत्म : मुख्यमंत्री
सासाराम : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को दुर्गावती जलाशय परियोजना का उद्घाटन किया. इससे रोहतास और कैमूर जिलों के 37 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी. 38 वर्ष पहले छह जून, 1976 को तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बाबू जगजीवन राम ने शिलान्यास किया था. बीच में कई वर्षो तक इसका काम […]
सासाराम : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को दुर्गावती जलाशय परियोजना का उद्घाटन किया. इससे रोहतास और कैमूर जिलों के 37 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी.
38 वर्ष पहले छह जून, 1976 को तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री बाबू जगजीवन राम ने शिलान्यास किया था. बीच में कई वर्षो तक इसका काम बंद पड़ा रहा. दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने इसका काम पुन: शुरू करवाया था. और 2014 में इसे पूरा करने का एलान किया था.
रोहतास जिले के बादलगढ़ में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहतास-कैमूर में धान का कटोरा कहे जानेवाले क्षेत्र के लिए दुर्गावती जलाशय परियोजना रामबाण साबित होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के ऐतिहासिक गुप्ता धाम पर सड़क बनाने के साथ ही रोहतासगढ़ किला व शेरगढ़ सहित अन्य स्थानों को मिला कर पर्यटन जोन बनाया जायेगा.