11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में बंद का मिला-जुला असर

राजग गंठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्तासासाराम (कार्यालय) : भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मंगलवार को आयोजित बिहार बंद का असर जिले में रहा. कुछ कार्यकर्ता जहां इसे विश्वासघात दिवस के रूप में मना रहे थे, तो कुछ नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र की बखिया उधेड़ रहे थे. […]

राजग गंठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता
सासाराम (कार्यालय) : भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा मंगलवार को आयोजित बिहार बंद का असर जिले में रहा. कुछ कार्यकर्ता जहां इसे विश्वासघात दिवस के रूप में मना रहे थे, तो कुछ नीतीश कुमार के दोहरे चरित्र की बखिया उधेड़ रहे थे.

जिले के 19 प्रखंडों में बंद का मिला-जुला असर रहा. दिनारा में जहां एनएच-30 घंटों जा रहा, वही डेहरी में एनएच-दो को जाम कर कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों की रफ्तार रोकी. भाजपाई भले इस बंद को सफल बताये, लेकिन आमलोग इस बंद से सहमत नहीं थे. कारण की कल तक सत्ता का सुख भोगने वाले दो दिन में ही इतने बड़े विरोधी कैसे बन गये? जहां तक मोदी के विरोध का सवाल है तो अभी उन्हें सिर्फ चुनाव अभियान समिति का ही अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी यदि उन्हें पीएम के लिए प्रोजेक्ट कर दे तब स्थिति क्या होगी.

विरोध का कारण चाहे जो रहा हो लेकिन बिहार की जनता इस बंद को सही नहीं मान रही है. कुछ लोगों का मानना है कि बिहार में जनादेश एनडीए को मिला थान कि जदयू को? यदि नीतीश कुमार में नैतिकता है तो उन्हें विधानसभा भंग कर नये सिरे से चुनाव करा जनता का विश्वास हासिल करना चाहिए.

वही दूसरी ओर जदयू का तर्क माने तो मोदी को लेकर उनका स्टैंड काफी पहले से साफ था. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नीतिन गडकरी ने जदयू को आश्वासन दिया था कि पीएम के लिए नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट नहीं किया जायेगा. लेकिन, ये बातें अतीत की हो गयी हैं. आज स्थिति यह है कि बीजेपी व जदयू की राहें अलग हो चुकी हैं.

सासाराम में भाजपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विशाल जुलूस निकाल शहर के मुख्य मार्गो एवं चौकों पर धरना दिया एवं दुकानें बंद करायीं. हालांकि इस बंद का रेलवे पर कोई असर नहीं था, लेकिन सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध रहा. इसके पूर्व सोमवार की शाम कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाल शहरवासियों से बंद में शामिल होने की अपील की.

सासाराम में विनोद सिंह उज्जैन, सत्येंद्र सिंह, रेखा नागमणि, सुनीता पासवान, सरदार पप्पू सिंह, प्रमोद सिंह, विजय कुमार सिंह, रामायण पासवान, माधुरी सोनी, सुनील गुप्ता, शशि कुमार सेठ, श्याम बिहारी चौरसिया, पप्पू सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. डेहरी प्रतिनिधि के अनुसार, ओल्ड जीटी रोड, कपरूरी चौक और लोहिया चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच घंटे तक बंद रखा.

बंद का असर एनएच-दो पर दिखा, जहां सैकड़ों गाड़ियां कई घंटों तक फंसी रही. डेहरी बंद में कृष्णा गुप्ता,अजरून केसरी, निदरेष सिंह, अजय कुमार, श्रवण कुमार,प्रभात शेखर सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. अकोढ़ीगोला प्रतिनिधि के अनुसार, महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर नारेबाजी की, जहां कार्यकर्ताओं ने स्कूलों को भी बंद कराने का असफल प्रयास किया. बंद में सत्येंद्र सिंह, मंटू सिंह, अभय सिंह, वंशीधर सिंह, बिट्ट सोनी, सुनील सिंह, दिनेश सिंह, ललन यादव शामिल रहे. नौहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय को पूरी तरह बंद रखा.

बंद में अरुण चौबे, दारा राम, ममता देवी, प्रभा देवी, मधु गुप्ता, हरिशंकर मिश्र, धर्मेद्र कुमार आदि शामिल रहे. रोहतास प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई घंटों तक सड़क पर प्रदर्शन कर यातायात को बाधित रखा. प्रदर्शन में रमेश प्रसाद सिंह, विनोद सिंह, अमरेंद्र तिवारी, रवींद्र गुप्ता, देवकुमार मिश्र सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए. नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस के रूप में घंटों कार्य बाधित रखा. प्रखंड अध्यक्ष अभय सिंह के साथ बंशीधर कुशवाहा,अमित कुमार, रघुनाथ शरण,सीताराम सिंह,मदन केसरी,अशोक सिंह,सुशील प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

बिक्रमगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रदेश भाजपा के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने शहर के तेंदूनी चौक पर नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हुए पांच घंटे तक शहर को बंद रखा.कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा भी निकाला, जिसमें सिद्धनाथ सिंह,मदन प्रसाद वैश्य, अजीत कुमार, सुभाष तिवारी, मनीष रंजन, भोला सिंह, ललन चौरसिया, हाफिज इद्रिसी, शमीम अनवार, राजेंद्र चौबे समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

शिवसागर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में बिहार बंद को लेकर कार्यकर्ताओं ने शिवसागर को भी जाम रखा.जिसमें रामजी साह, देवेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी, विजय तिवारी, अयोध्या बैठा, विनोद सिंह, योगेंद्र सिंह,रामायण साह सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

नोखा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार बंद के एलान पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नोखा में भी बंद को सफल बताया. बंद में शामिल अक्ष्यवर चौधरी, जितेंद्र सिंह, राज किशोर, रमेश शर्मा, जवाहर प्रसाद चौरसिया, धनजी सिंह, रामेश्वर चौरसिया शामिल हुए. संझौली प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सूरज प्रसाद के नेतृत्व में आरा-सासाराम पथ को घंटो जाम रखा.जिसमें राजेंद्र सिंह, रामचंद्र शर्मा, विजय सिंह, अजय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. करगहर प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के निर्णय पर बिहार बंद प्रखंड मुख्यालय पर किया गया.

प्रखंड अध्यक्ष रामाशंकर तिवारी के नेतृत्व में सासाराम चौसा पथ पांच घंटों तक पूरी तरह बंद रहा. पुलिस की तैयारी भी पूरी थी. बंद में गुप्तेश्वर गुप्ता, अशोक गुप्ता,तेज प्रताप सिंह, उमेश गुप्ता, श्री राम राय, वीरेंद्र राय, गौरीशंकर गुप्ता, मुमताज राइन, विजय शंकर पाठक, उपेंद्र पाठक सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

चेनारी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद पर चेनारी बंद किया. जिस में सरकारी कार्यालय तो खुले रहे लेकिन अधिकांश निजी संस्थान बंद रहे. प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर तिवारी के नेतृत्व में राम अवध पांडेय, श्री निवास शुक्ल, उमेश सिंह, अजय सिंह, कृष्ण मोहन, रामजी तिवारी ने बंद को सफल बताया.दिनारा प्रतिनिधि के अनुसार, एनएच 30 के कोड़ चौक के पास प्रखंड अध्यक्ष अमीरचंद सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम की.

दुकानें बंद रहीं. इस दौरान प्रभात कृष्ण नंदन, बच्चन चौबे, कृष्णा सिंह,जनार्दन सिंह, भूटान सिंह आदि शामिल थे. कोचस प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड अध्यक्ष देववंश मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोचस के मुख्य पथों को बाधित रखा. दुकानें भी बंद रहीं. बंद कराने वालों में रामजी यादव, शंभु कानू, राजेंद्र तिवारी, चंद्रभूषण सिंह, अनिल कुमार सिंह, मुन्ना मिश्र आदि शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें