सासाराम (नगर) : समाहरणालय स्थित डीटीओ ऑफिस में सेंधमारी कर चोरों ने अलमारी में रखे 7.81 लाख रुपये उड़ा लिये. इसकी सूचना पाकर पहुंची मॉडल थाने की पुलिस ने बड़ा बाबू विनोद कुमार के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ऑफिस के ऑपरेटर ओमप्रकाश व नाइट गार्ड बबन यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. परिवहन विभाग के कार्यालय में हुई चोरी से समाहरणालय की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में प्राप्त रजिस्ट्रेशन फी व टैक्स शुल्क के रुपये लोहे की अलमारी में रखे गये थे. चोर कार्यालय के पश्चिम तरफ की खिड़की को तोड़ कर घुस गये और अलमारी को काट उसमें रखे गये 7.81 लाख रुपये लेकर फरार हो गये. सुबह में इसकी सूचना नाइट गार्ड बबन यादव ने गोपनीय विभाग को दी.
डीएसपी के निर्देश पर पहुंची मॉडल थाने की पुलिस ने विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की. डीएसपी आशीष आनंद ने कहा कि चोरों ने जिस तरह घटना को अंजाम दिया है, उससे स्पष्ट है कि इसके पीछे किसी न किसी विभागीय कर्मचारी का सहयोग है. अलमारी को उसी जगह पर काटा गया है, जहां रुपये रखे गये थे.
इसके अलावा नाइट गार्ड व चपरासी के बयान में भी काफी अंतर है. समाहरणालय परिसर में चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं, क्योंकि यहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती रहती है. समाहरणालय के मुख्य गेट पर भी ताला लगा होता है.
इस संबंध में डीटीओ सलीम अख्तर से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन प्रशिक्षण कार्य से जिला मुख्यालय से बाहर रहने के चलते उनसे संपर्क नहीं हो सका.